CBSE Board Exams 2021: जारी हुआ 12वीं के Biology Exam का फॉर्मैट, छात्रों को तैयारी में मिलेगी मदद
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) मार्च से पहले नहीं होगी. बोर्ड ने विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर जारी करने शुरू कर दिए हैं. इससे परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को काफी मदद मिलेगी. जानिए, कैसे सेट होगा सीबीएसई बोर्ड का 12वीं का बायोलॉजी पेपर (CBSE Board 12th Biology Paper Pattern).
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) का आयोजन फरवरी-मार्च से पहले नहीं किया जाएगा. हालांकि, कई स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं (Pre Board Exams 2021) शुरू हो चुकी हैं. सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत और बेहतर तैयारी के लिए विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर (Sample Paper) जारी करने शुरू कर दिए हैं. इनमें मार्क्स के हिसाब से पूरा फॉर्मैट (Paper Format) सेट किया गया है.
इसी कड़ी में सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का जीव विज्ञान यानी बायोलॉजी के पेपर (CBSE Board 12th Biology Paper Pattern) की डिटेल्स जारी की गई हैं.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं बायोलॉजी पेपर पैटर्न
CBSE कक्षा 12 जीव विज्ञान (CBSE Class 12th Biology Exam) का पेपर पैटर्न, यूनिट-वाइज वेटेज (Unit Wise Weightage), प्रश्न पत्र का प्रारूप (Question Paper Format) और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट्स सामने आए हैं. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए छात्र इसकी मदद ले सकते हैं. यहां देखिए जीव विज्ञान (Biology) के यूनिट वाइज टॉपिक और मार्क्स से जुड़ी पूरी जानकारी.
Class 12 जीव विज्ञान (Biology) यूनिट-वाइज वेटेज
Unit Title Marks
VI प्रजनन (Reproduction) 14
VII आनुवंशिकी और विकास(Genetics and Evolution) 18
VIII जीव विज्ञान और मानव कल्याण (Biology and Human Welfare) 14
IX जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग( Biotechnology and its Applications) 12
X पारिस्थितिकी और पर्यावरण (Ecology and Environment) 12
ऐसे सेट होगा बायोलॉजी का पेपर
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों (CBSE Board Class 12th Exam) के लिए बायोलॉजी के सभी प्रश्नों को अटेंप्ट करना अनिवार्य होगा. प्रश्नपत्र (CBSE Class 12th Biology Exam) में 33 प्रश्न होंगे, जिन्हें कई खंडों (Sections) में विभाजित किया गया है. प्रश्नपत्र में चार खंड (Section) होंगे- सेक्शन ए, सेक्शन बी, सेक्शन सी और सेक्शन डी.
खंड A में 1 अंक के 14 प्रश्न होंगे और 02 केस स्टडी आधारित प्रश्न होंगे. सेक्शन B में 2 अंकों के 9 प्रश्न होंगे. सेक्शन C में 3 अंकों के 5 प्रश्न होंगे और सेक्शन D में प्रत्येक 5 अंक के 3 प्रश्न होंगे. कोई समग्र विकल्प (Overall Choice) नहीं होगा. हालांकि, कुछ प्रश्नों में आंतरिक विकल्प (Internal Options) दिए जाएंगे.
छात्र सीबीएसई परीक्षा (CBSE Exam) की तैयारी में जुट चुके हैं. परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन यह तो तय ही है कि परीक्षा फरवरी-मार्च के बाद होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा मई-जून में होने की संभावना है. कोरोना (Coronavirus) के हालात को देखते हुए तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें