CBSE Date Sheet 2021: टर्म-1 की डेटशीट जारी, जानें कब होगी किस विषय की परीक्षा
Advertisement

CBSE Date Sheet 2021: टर्म-1 की डेटशीट जारी, जानें कब होगी किस विषय की परीक्षा

नोटिस के मुताबिक बोर्ड की तरफ से सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि बोर्ड की तरफ से कक्षा 12 में 114 विषय और 10वीं में 75 विषय संचालित किए जाते हैं. इन विषयों की परीक्षाओं के लिए आवश्यक 40-45 दिनों की अवधि को करने के उद्देश्य से बोर्ड ने विषयों को 'मेजर' और 'माइनर' कटेगरी में विभाजित किया है.

CBSE Date Sheet 2021: टर्म-1 की डेटशीट जारी, जानें कब होगी किस विषय की परीक्षा

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टर्म-1 की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. डेटशीट डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी.

 

नोटिस के मुताबिक बोर्ड की तरफ से सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि बोर्ड की तरफ से कक्षा 12 में 114 विषय और 10वीं में 75 विषय संचालित किए जाते हैं. इन विषयों की परीक्षाओं के लिए आवश्यक 40-45 दिनों की अवधि को करने के उद्देश्य से बोर्ड ने विषयों को 'मेजर' और 'माइनर' कटेगरी में विभाजित किया है.

'मेजर सब्जेक्ट बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों में ऑफर होते हैं और 'माइनर' सब्जेक्ट सिर्फ कुछ ही स्कूलों में ही पढ़ाए जाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षाओं का आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इसके मुताबिक बोर्ड की तरफ से इस परीक्षा में 'पास', 'कंपार्टमेंट' और 'ईसेंशियल रीपिट' कटेगरी में किसी भी छात्र या छात्रा का परीक्षाफल घोषित नहीं किया जाएगा.

 

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.
- डेटशीट ओपन होने के बाद एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

जानें कैसे होगा सीबीएसई 10वीं और 12वीं का एग्जाम
- बोर्ड द्वारा टर्म-1 एग्जाम 90 मिनट का कराया जाएगा.
- परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी.
- परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.
- एग्जाम OMR शीट पर होगा.
- वहीं, अगर छात्र गलत सर्कल मार्क कर देते हैं, तो सुधार को ऑप्शन भी दिया जाएगा. हर क्वेश्चन के चारों सर्कल के आगे खाली जगह दी जाएगी. गलत सर्कल को काटकर सही सर्कल को फिल कर सकेंगे. उसके बाद वो सही अंसर उस खाली जगह में लिख सकेंगे.

टर्म-1 में पूछे जाएंगे सिर्फ 50 प्रतिशत से सवाल
सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की दोनों टर्म की परीक्षा में 50-50 प्रतिशत सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे. दोनों टर्म की परीक्षाओं को मिलाकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. सिलेबस में हुए बदलाव की जानकारी छात्र http://cbseacademic.nic.in/Term-wise-curriculum_2022.html पर जाकर चेक कर सकते हैं.

इससे पहले सोशल मीडिया पर जारी हुई थी फेक डेटशीट
इससे पहले सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की फेक डेटशीट वायरल हुई थी. इसको लेकर बोर्ड ने सफाई भी दी थी. 

WATCH LIVE TV

Trending news