नई दिल्ली: सीबीएसई ने नहीं हटाया दसवीं की सामाजिक विज्ञान से कोई चैप्टर
Advertisement

नई दिल्ली: सीबीएसई ने नहीं हटाया दसवीं की सामाजिक विज्ञान से कोई चैप्टर

सीबीएसई ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि सामाजिक विज्ञान से कोई चैप्टर नहीं हटाया गया है.

सीबीएसई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है.

नई दिल्ली: सीबीएसई ने दसवीं क्लास की सोशल साइंस की किताब से पांच चैप्टर हटाने की खबर को खारिज किया है. सीबीएसई ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि सामाजिक विज्ञान से कोई चैप्टर नहीं हटाया गया है.

सीबीएसई ने साफ कहा है कि जिन चैप्टर को हटाने के बारे में खबरें आ रही थी वही चैप्टर्स कोर्स में पढ़ाए जाएंगे. आपको बता दें कि ऐसी खबरें आ रही है कि बोर्ड ने दसवीं की सोशल साइंस से राजनीतिक अध्ययन और दो पर्यावरण के चैप्टर हटा दिए गए हैं. 

लेकिन सीबीएसई ने प्रेस रिलीज जारी कर छात्रों की गलतफहमी को दूर कर दिया है. आपको बता दें कि इसके पहले केंद्र सरकार के एनसीईआरटी की किताबों में बदलाव करने का फैसला किया था. साथ ही सरकार ने नौवीं कक्षा की इतिहास की किताब से जातिगत संघर्ष से जुड़े कुछ पाठ को हटाने का फैसला किया था.  

Trending news