CBSE Scholarship: बढ़ा दी गई है Single Girl Child Scholarship की डेट, जल्द करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1806266

CBSE Scholarship: बढ़ा दी गई है Single Girl Child Scholarship की डेट, जल्द करें अप्लाई

सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप (CBSE Single Girl Child Scholarship) के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढा दी है. जिन छात्राओं ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, अब वे भी कर सकती हैं.

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप (CBSE Single Girl Child Scholarship) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. इस स्कॉलरशिप के लिए 21 दिसंबर 2020 तक रजिस्ट्रेशन (Registration) किया जा सकता है. जिन छात्राओं ने अभी तक स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें.

  1. सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की डेट बढ़ाई गई
  2. 21 दिसंबर 2020 तक कर सकते हैं अप्लाई
  3. स्कॉलरशिप केवल भारतीय नागरिकों के लिए है

फ्रेश कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन रिन्यूवल (Application Renewal) की लास्ट डेट 21 दिसंबर तय की गई है. इससे पहले आवेदन करने की तारीख 10 दिसंबर थी, जिसे अब 11 दिन आगे बढ़ा दिया गया है.

ऐसे करें अप्लाई

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप (CBSE Single Girl Child Scholarship) के लिए आपको सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
1. स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन के लिए cbse.nic.in. पर जाएं.
2. यहां स्कॉलरशिप स्कीम के लिए होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा
3. CBSE Scholarship Scheme For Single Girl Child 2020 लिंक पर क्लिक करें.
4. चाहें तो भविष्य के लिए एप्लीकेशन की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम पैटर्न में किया बदलाव, यहां देखें डिटेल्स

भारतीय नागरिकों के लिए स्कॉलरशिप

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल वही कैंडिडेट (Candidate) उठा सकते हैं, जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड से ही क्लास दसवीं (CBSE Class 10th) पास की हो. साथ ही इस स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ वही छात्राएं अप्लाई कर सकती हैं, जो अपने घर में इकलौती (Single Girl Child) हों.

CBSE स्कॉलरशिप के लिए शर्त यह है कि कैंडिडेट ने क्लास दसवीं की परीक्षा कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से पास की हो. वह क्लास ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई भी सीबीएसई से संबद्ध स्कूल से कर रही हो और उस स्कूल की एकेडमिक ईयर (Academic Year) के दौरान मंथली ट्यूशन फीस 1500 रुपए से ज्यादा न हो. स्कॉलरशिप केवल भारतीय नागरिकों के लिए है. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. 

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news