CBSE Term-2 Exam 2022: तो क्या ऑनलाइन होंगे टर्म-2 बोर्ड एग्जाम? जानें क्यों SC में अटका मामला
Advertisement

CBSE Term-2 Exam 2022: तो क्या ऑनलाइन होंगे टर्म-2 बोर्ड एग्जाम? जानें क्यों SC में अटका मामला

CBSE Term-2 Board Exam: नवंबर-दिसंबर में टर्म-1 के बोर्ड एग्जाम होने के बाद 26 अप्रैल के बाद टर्म-2 एग्जाम आयोजित होंगे. एग्जाम ऑफलाइन हों या ऑनलाइन, इसे लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. 

CBSE Term-2 Exam 2022: तो क्या ऑनलाइन होंगे टर्म-2 बोर्ड एग्जाम? जानें क्यों SC में अटका मामला

नई दिल्ली: CBSE Term-2 Board Exams 2022: कोरोना वायरस के चलते 2021 सत्र के CBSE बोर्ड एग्जाम को रद्द कर दिया गया था, कोविड को ही देखते हुए इस बार दो टर्म में बोर्ड एग्जाम आयोजित करवाए गए. नवंबर-दिसंबर में टर्म-1 के बोर्ड एग्जाम होने के बाद 26 अप्रैल के बाद टर्म-2 एग्जाम आयोजित होंगे. एग्जाम ऑफलाइन हों या ऑनलाइन, इसे लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. 

15 राज्यों से आई याचिका
एग्जाम मोड को लेकर देशभर के 15 राज्यों के स्टूडेंट्स ने याचिका दायर करते हुए कहा कि जब कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में पूरी की जा रही है तो एग्जाम क्यों ऑफलाइन मोड में करवाए जाएंगे. स्टूडेंट्स ने एग्जाम को भी ऑनलाइन मोड में ही खत्म करवाने की मांग की है. 

ऑनलाइन में नहीं हो पा रही तैयारी
स्टूडेंट्स का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेस में उनकी प्रिपरेशन भी ठीक से नहीं हो पा रही है. ऐसे में इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर मार्क्स तय न किए जाए, साथ ही एग्जाम भी ऑनलाइन मोड में ही हो. वहीं बोर्ड एग्जाम एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऑफलाइन एग्जाम कराने के फैसले पर ही मुहर लग सकती है. 

कब आएगा टर्म-1 का रिजल्ट 
टर्म-2 एग्जाम डेट को लेकर CBSE ने साफ कर दिया है कि परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 के बाद ही आयोजित होंगी. लेकिन टर्म-1 एग्जाम का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है, दिसंबर में खत्म हुए एग्जाम के नतीजों पर मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इन्हें इसी महीने के अंत में जारी कर दिया जाएगा.

UP WATCH LIVE TV

Trending news