CMAT 2021: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए जल्द शुरू होगा Registration Process, एनटीए ने दी जानकारी
Advertisement

CMAT 2021: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए जल्द शुरू होगा Registration Process, एनटीए ने दी जानकारी

इस साल कोविड-19 (COVID-19) महामारी के कारण सीएमएटी 2021 (CMAT 2021) एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने में देरी हुई है. एनटीए (NTA) द्वारा वर्ष की पहली छमाही में आयोजित की जाने वाली कई अन्य परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था.

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) (National Testing Agency) जल्द ही CMAT 2021 परीक्षा तिथि की घोषणा कर सकती है. पिछले वर्ष कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (Common Management Admission Test) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हुई थी. हालांकि इस साल कोविड-19 (COVID 19) महामारी के कारण सीएमएटी 2021 एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने में देरी हुई है. एनटीए (NTA) द्वारा वर्ष की पहली छमाही में आयोजित की जाने वाली कई अन्य परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था.

  1. सीएमएटी 2021 के लिए जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
  2. पिछले साल नवंबर महीने में शुरू हुई थी यह प्रक्रिया
  3. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें- CTET 2020: सीबीएसई सीटेट की परीक्षा अब 31 जनवरी को होगी, इसमें जुड़े कई नए शहर

जानें CMAT 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सीएमएटी 2021 एप्लीकेशन फॉर्म को सभी उम्मीदवार इस चरणबद्ध तरीक से भर सकते हैं.

1. पहले सीएमएटी 2021 की आधिकारिक वेबसाइट (https://cmat.nta.nic.in) पर क्लिक करें.
2. अब स्टेट के हिसाब से सीएमएटी आवेदन फॉर्म 2021 टैब पर क्लिक करें.
3. इसके बाद यहां पर आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड जनरेट करना होगा.
4. इसके बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड उम्मीदवार को भेजा जाएगा.
5. आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर फिर से लॉगइन करें.
6. इसके बाद सीएमएटी 2021 का एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.
7. सीएमएटी फॉर्म में आपको एजुकेशनल डिटेल, कॉन्टैक्ट आदि का विवरण देना होगा.
8. अपनी पसंद के हिसाब से एग्जामिनेशन सेंटर का चयन कर सकते हैं.
9. यहां पर एप्लीकेशन से संबंधित डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा.
10. कैटेगरी में से किसी एक पेमेंट मोड को चुन कर जरूरी फीस का भुगतान करना होगा.
11. कन्फर्मेशन स्लिप (Confirmation Slip) को डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट ले लें.

यह भी पढ़ें- नवोदय स्कूलों में इस क्लास के लिए एडमिशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

CMAT 2021 परीक्षा भारत के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. 

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news