Companies Full Form: क्या आप जानते हैं 'PVR' का फुल फॉर्म? सोचिए तो जरा...
Advertisement

Companies Full Form: क्या आप जानते हैं 'PVR' का फुल फॉर्म? सोचिए तो जरा...

Companies Full Form: हम अक्सर कई कंपनियों के उनके शॉर्ट फॉर्म से बुलाते हैं. जैसे- LG, PVR, HTC, WIPRO या ICICI. क्या आपने इनके फुल फॉर्म जानते हैं. 

Companies Full Form

नई दिल्ली: Companies Full Form: जुलाई के महीने में प्रवेश परीक्षाओं का दौर होता है. हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार के सत्र में देरी हो रही है. इसलिए प्रवेश परीक्षाएं भी अगस्त से सितंबर तक टल गई हैं. इन परीक्षाओं में कई किस्म के सवाल पूछे जाते हैं. कुछ बातें टॉपिक्स अक्सर कॉमन होते हैं, जैसे- सामान्य ज्ञान. सामान्य ज्ञान का एक टॉपिक है फुल फॉर्म या Abbreviation. यानी किसी वस्तु के उपनाम का पूरा अर्थ पूछा जाता है. 

फुल फॉर्म ऐसी टॉपिक है, जो ना सिर्फ परीक्षाओं में पूछा जाता है, बल्कि दोस्त या रिश्तेदार भी पूछ लेते हैं. इनमें भी सबसे कॉमन है कंपनियों के नाम. हम अक्सर कई कंपनियों के उनके शॉर्ट फॉर्म से बुलाते हैं. जैसे- LG, PVR, HTC, WIPRO या ICICI. क्या आपने इनके फुल फॉर्म जानते हैं. चलिए हम बताते हैं...

1. PVR का फुल फॉर्म क्या हैं?
-  प्रिया विलेज रोडशो (Priya Village Roadshow)

2. ICICI बैंक का फुल फॉर्म क्या हैं?
- इंडिस्ट्रियल क्रेडिट एंड इनवेस्टमेंट कॉरपेरेशन ऑफ इंडिया

3. HTC का फुल फॉर्म क्या हैं?
- हाईटेक कम्प्यूटर (High Tech Computer)

4. WIPRPO का फुल फॉर्म क्या हैं?
- वेस्टर्न इंडिया प्रोडक्टस ( Western India Products)

5. LG का फुल फॉर्म क्या हैं?
- लकी गोल्ड स्टार ( Lucky Goldstar)

6. DLF का फुल फॉर्म क्या हैं?
- दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस (Delhi Land And Finance)

Trending news