CTET 2019: 7 जुलाई को होगा सीटेट का एग्जाम, जारी हुआ नोटिफिकेशन
Advertisement
trendingNow1498189

CTET 2019: 7 जुलाई को होगा सीटेट का एग्जाम, जारी हुआ नोटिफिकेशन

सीटेट 2019 की परीक्षा का रिजल्ट एग्जाम की डेट से करीब दो महीने बाद जारी किया जाएगा. 

सीटेट का पहला पेपर सुबह 9:30 से शुरू होगा जबकि, दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 तक होगा. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 7 जुलाई 2019 को होने वाली केंद्रीय पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो CBSE की ऑफिशयल वेबसाइट www.ctet.nic.in से फार्म भर सकते हैं. आपको बता दें कि सीटेट के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हो चुकी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2019 है. सीटेट की परीक्षा में दो पेपर होंगे और यह कुल 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

VIDEO: मेसी-सलाह की टक्कर, एक ने फुटबॉल पर बोतल रख किक लगाई तो दूसरे ने उड़ाई केन

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीटेट की परीक्षा का पहला पेपर सुबह 9:30 से शुरू होगा जबकि, इसका दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 तक चलेगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अगर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन फार्म में किसी प्रकार की गलती कर देते हैं तो इसे 14 मार्च से 20 मार्च तक सही कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी प्रकार की गलती को सुधारा नहीं जा सकता है. सीटेट 2019 की परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा आयोजित होने के लगभग 2 महीने बाद जारी किया जाएगा. 

यह होगा परीक्षा का आवेदन शुल्क

सीटेट की परीक्षा में आवेदन शुल्क सामान्य और आरक्षित वर्ग दोनो के लिए अलग-अलग है. अगर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी सिर्फ एक फार्म भरते हैं तो इसके लिए उन्हें 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग को इसके लिए 350 रुपये देने होंगे. इसी प्रकार यदि सामान्य वर्ग का कोई अभ्यर्थी प्राइमरी और जूनियर दोनो के लिए अप्लाई करता है तो उसे इसके लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग को इसके लिए 600 रुपये देने होंगे. 

यह हैं महत्वपूर्ण तिथियां
Application Begin- 05/02/2019
Last Date of Registration- 05/03/2019
Last Date of Online Correction- 14 to 20 March 2019
Last Date of Fee Payment-  08/03/2019 

VIDEO: मैदान में माही के पैर छूने घुसा फैन, तिरंगे को सम्मान देकर धोनी ने जीत लिया सबका दिल

CTET 2019: ऐसे करें आवेदन
- परीक्षा के अभ्यर्थियों को CTET की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद APPLY ONLINE में पर क्लिक करना होगा.
- अप्लाई ऑनलाइन में क्लिक करने के बाद फॉर्म का पेज खुल जाएगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें.
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद निर्धारित साइज में फोटो और सिगनेचर को स्केन कर अपलोड करें.
- फोटो और सिगनेचर के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

Trending news