CUCET 2022: सीयूसीईटी के जरिए इन यूनिवर्सिटीज में होगा एडमिशन, जानें आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण डिटेल
Advertisement

CUCET 2022: सीयूसीईटी के जरिए इन यूनिवर्सिटीज में होगा एडमिशन, जानें आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण डिटेल

सीयूसीईटी के जरिए ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा. एंट्रेंस एग्जाम 12वीं के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे. छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो सीयूसीईटी के जरिए 140 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में एडमिशन दिया जाएगा. 

CUCET 2022: सीयूसीईटी के जरिए इन यूनिवर्सिटीज में होगा एडमिशन, जानें आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण डिटेल

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इस एग्जाम के जरिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश दिया जाएगा. पिछले वर्ष यह एग्जाम 13 नई सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए आयोजित किया जाना था. लेकिन अब डीयू, बीएचयू और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटीज सहित अन्य के लिए आयोजित किया जाएगा. इससे पहले डीयू में एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाता था. जबकि जेएनयू और बीएचयू खुद का एग्जाम आयोजित कराते थे. 

सीयूसीईटी के जरिए ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा. एंट्रेंस एग्जाम 12वीं के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे. छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो सीयूसीईटी के जरिए 140 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में एडमिशन दिया जाएगा. 

इस बार ये यूनिवर्सिटीज सीयूसीईटी के जरिएzee देंगे प्रवेश
- यूनिवर्सिटी ऑफ डेल्ही
- जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- असम यूनिवर्सिटी, सिल्चर
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात
-  सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु

सीयूसीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
-   अभ्यर्थियों को एक आईडी प्रूफ, पासपोर्ट फोटोग्राफ सहित अन्य एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.
-  छात्रों को रजिस्ट्रेशन की फीस ऑनलाइन जमा करना होगा.
-  छात्रों को वैध मोबाइल नंबर देना होगा.
-  वैध ई-मेल आईडी देना होगा.
-  अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो एग्जाम सेंटर का चयन ध्यानपूर्वक करें.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से सिलेबस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और एग्जाम पैटर्न की डिटेल्स जल्द जारी की जाएगी. छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

WATCH LIVE TV

 

Trending news