CUET 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द जारी होगी परीक्षा की तारीख
Advertisement

CUET 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द जारी होगी परीक्षा की तारीख

CUET 2022 Registration: केंद्रिय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन सीयूईटी के तहत किया जा रहा है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा. 

CUET 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द जारी होगी परीक्षा की तारीख

नई दिल्ली: इस साल केंद्रिय विश्वविद्यालयों में सेंट्रल युनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से दाखिले किए जाएंगे. इस वक्त सीयूईटी के लिए आवेदन जारी हैं. सीयूईटी 2022-23 की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख जल्द ही समाप्त हो जाएगी. इसके बावजूद अब तक एनटीए की ओर से परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए की तरफ से जल्द ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी. सीयूईटी 2022-23 की परीक्षा के माध्यम से छात्र डीयू, जेएनयू, जामिया सहित अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.  

इस परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा. इसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा शामिल है. इसके अलावा अगर कोई छात्र किसी भी विशेष भाषा में ग्रेजुएशन करना चाहता है, तो वह फ्रेंच, जर्मन, जापानी और रूसी समेत 21 अन्य भाषाओं को चुन सकता है.

MP Board 2022: जानें कब और कहां चेक कर सकेंगे 10वीं-12वीं का रिजल्ट

ऐसे करें आवेदन
1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन के टैब पर क्लिक करें.
3. अब आप ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर खुद को रजिस्टर करें.
4. इसके बाद आप लॉग इन कर सीयूईटी के लिए आवेदन फॉर्म भरें.
5. अब आप मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
6. इसके बाद आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें. 
7. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास रख लें.

Trending news