Daily Current Affairs 2 July 2022: देखें 2 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement

Daily Current Affairs 2 July 2022: देखें 2 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 2 July 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs 2 July 2022: देखें 2 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 2 July 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया गया है?
जवाब - 1 जुलाई 2022 को   

सवाल 2 - हाल ही में NTPC ने कहां भारत की सबसे बड़ी तैरती हुई सौर उर्जा परियोजना शुरू की है?
जवाब - तेलंगाना

सवाल 3 - "सिंगल यूज प्लास्टिक बाय बैक योजना" को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
जवाब - हिमाचल प्रदेश

सवाल 4 - हाल ही में किस भारतीय साहित्यकार को 31वें सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया है?
जवाब - रामदरश मिश्रा

सवाल 5 - हाल ही में गेल (GAIL) ने किसे अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है?  
जवाब - संदीप कुमार गुप्ता

Daily Current Affairs 30 June 2022: देखें 30 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

सवाल 6 - हाल ही में 11वें विश्व शहरी मंच का आयोजन कहां हुआ है?
जवाब - पोलैंड

सवाल 7 - नीरज चोपड़ा ने "डायमंड लीग मीट" में कौन सा पदक जीता है?
जवाब - रजत पदक

सवाल 8 - किसने भारतीय ओलंपिक संघ के साथ दीर्घकालिक प्रमुख प्रायोजन समझौता किया है?
जवाब - अदानी स्पोर्ट्सलाइन

सवाल 9 -  भारत के अटॉर्नी जनरल 'के के वेणुगोपाल' का कार्यकाल कितने माह बढ़ाया गया है?
जवाब - तीन माह

सवाल 10 - हाल ही में BRICS समूह में शामिल होने के लिए किन दो देशों ने आवेदन किया है?
जवाब - ईरान और अर्जेंटीना ने 

Trending news