इससे पहले 8 मई को DHSE की तरफ से 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया था. इस परीक्षा में 4.2 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन, केरल (DHSE) की तरफ से 11वीं (Kerala Plus One Result 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जारी किया गया है. वेबसाइट पर सभी स्ट्रीम के छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. प्रदेश के करीब 4 लाख छात्रों को इस रिजल्ट का इंतजार था. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने से पहले अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी अपने पास रख लें.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं.
2. यहां DHSE Plus One Result 2019 का ऑप्शन ब्लिंक रहा होगा जिसपर क्लिक करना है.
3 एक नजा पेज खुलेगा जहां आपसे रोल नंबर और जन्म की तारीख मांगी जाती है, जिसे भरना है.
4. सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
5. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर अपने पास रख सकते हैं.
इससे पहले 8 मई को DHSE की तरफ से 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया था. इस परीक्षा में 4.2 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 12वीं की परीक्षा में कुल 84.33 फीसदी छात्र पास हुए थे.