DU Result 2021: ग्रेजुएशन कोर्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Advertisement

DU Result 2021: ग्रेजुएशन कोर्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

 DU Result 2021:  जिन छात्रों ने पाठ्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. 

 

 DU Result 2021: ग्रेजुएशन कोर्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: DU Result 2021: एक ओर स्कूल बोर्ड रिजल्ट जारी कर रहे हैं, तो दूसरी ओर यूनिवर्सिटीज़ भी परिणाम घोषित करके नए सत्र की तैयारी कर रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने भी इस बीच बीकॉम और बीए पाठ्यक्रमों  के रिजल्ट जारी कर दिया है. घोषित रिजल्ट में  बीकॉम और बीए (ऑनर्स) के 10 पाठ्यक्रमों शामिल हैं. ऐसे में जिन छात्रों ने पाठ्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. 

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. आइए जानते हैं...
-सबसे पहले स्टूडेंट्स दिल्ली विश्विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर विजिट करना होगा. 
- क्रेंडिशियल भरकर लॉगिन करें. 
-होम पेज पर रिजल्ट का एक्टिव लिंक मिलेगा. इस पर क्लिक करें. 
- नया विंडो खुलेगा. यहां कॉलेज का नाम और परीक्षा की साल के बारे में दर्ज करें. 
- इसके बाद परीक्षा सत्र भी चुनें.
- अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कराएं. 
- सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगी. 
- इस छात्र डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं. 

इन विषय को रिजल्ट जारी किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीयू ने फाइनल सेमेस्टर रिजल्ट जारी किया गया, इसमें 10 ग्रेजुएशन के कोर्स शामिल हैं. इनमें बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) एप्लाइड साइकोलॉजी, बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री, बीए (ऑनर्स) पंजाबी, बीए (ऑनर्स) फिलॉसफी, बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी, बीए (ऑनर्स) कोर्स शामिल हैं. इसके अलावा  सोशल वर्क, बीए (वोक) मैटेरियल्स मैनेजमेंट, बीए (वोक) टूरिज्म मैनेजमेंट और बीएससी फिजिकल साइंस के छात्र भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

Trending news