नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) की बढ़ती अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर CBSE Board Exam 2021 की 10वीं, 12वीं की तारीखों से संबंधित फर्जी डेटशीट (CBSE Datesheet) वायरल हो रही है. पीआईबी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चैक ने सीबीएसई की इस डेटशीट को फर्जी बताया है. यह जानकारी उन्होंने ट्विटर पर साझा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीआईबी ने ट्विटर पर दी जानकारी


अगर आपके पास भी सीबीएसई परीक्षा से जुड़ी ऐसी कोई डेटशीट आई है तो इस पर बिल्कुल भी भरोसा न करें. सीबीएसई ने अभी 10वीं और 12वीं क्लास की कोई डेटशीट (CBSE 10th,12th Datesheet) जारी नहीं की है. सीबीएसई परीक्षाओं से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.


यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2021: कब होंगी परीक्षाएं, क्या सिलेबस होगा कम? शिक्षा मंत्री ने खुद दिया हर सवाल का जवाब


पीआईबी ने इस वायरल हो रही फर्जी डेटशीट पर भरोसा करने से मना किया है.



प्रैक्टिकल को लेकर प्रयास जारी


बता दें कि CBSE Board Exam 2021 के रिवाइज्ड पाठ्यक्रम को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने #EducationMinisterGoesLive के जरिए एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा था- “CBSE प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल स्तर पर आयोजित की जाती है. यदि महामारी के कारण प्रैक्टिकल कार्य करने में सक्षम नहीं हैं तो इसका विकल्प खोजने का प्रयास किया जाएगा.”


अगर इसी तरह की स्थितियां बनी रहती हैं तो बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के विस्तार के बारे में आपकी चिंताओं पर विचार कर सकता है.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें