HTET 2020: 2 जनवरी को आयोजित होगा हरियाणा एचटीईटी, जानें कब से उपलब्ध होगा Application Form
Advertisement

HTET 2020: 2 जनवरी को आयोजित होगा हरियाणा एचटीईटी, जानें कब से उपलब्ध होगा Application Form

HTET 2020 आवेदन फॉर्म 16 नवंबर यानी आज से ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2020 है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Registration Process) पूरी होने के बाद उम्मीदवार जल्द ही HTET 2020 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्लीः स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणा (Board of School Education Haryana) (BSEH) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) (HTET) 2020 की घोषणा की है. यह परीक्षा 2 और 3 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी.  HTET 2020 आवेदन फॉर्म 16 नवंबर यानी आज से ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2020 है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (registration process) पूरी होने के बाद उम्मीदवार जल्द ही HTET 2020 के एडमिट कार्ड (admit card) डाउनलोड कर सकेंगे.

  1. हरियाणा एचटीईटी 2020 के लिए आवेदन फॉर्म हुआ उपलब्ध
  2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है
  3. परीक्षा 2 और 3 जनवरी, 2021 को होगी

महत्वपूर्ण तिथियां

HTET 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने की तिथिः 16 नवंबर, 2020
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथिः 4 दिसंबर, 2020
एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की शुरुआत और अंतिम तिथिः 5 दिसंबर- 8 दिसंबर, 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिः दिसंबर का तीसरा सप्ताह
HTET 2020 परीक्षा की तिथिः 2 और 3 जनवरी, 2021

यह भी पढ़ें- रिसर्च के लिए स्टूडेंट्स उठा सकते हैं इन Scholarship Programmes का लाभ, जानें डिटेल

ऐसे करें अप्लाई

1. ऑनलाइन आवेदन के लिए HTET 2020 की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/home पर क्लिक करें.  
2. अब अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें.
3. HTET 2020 के जारी नोटिफिकेशन और निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कंटीन्यू वाले टैब पर क्लिक करें.
4. निर्देशों के मुताबिक सभी आवश्यक जानकारी भरें. लॉगइन आईडी और पासवर्ड जनरेट करें.
5. अब आवेदन भरते हुए सिग्नेचर की स्कैन कॉफी और फोटोग्राफ को अपलोड करें.
6. जिस श्रेणी से संबंध रखते हैं उसके हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
7.अब HTET एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर दें.

यह भी पढ़ें- DU Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी प्रोग्राम के लिए जल्द कर सकेंगे आवेदन, जानिए तारीख और प्रक्रिया

जानें HTET 2020 के बारे में  
हरियाणा HTET 2020 परीक्षा ऑफलाइन मोड (offline mode) में आयोजित की जाएगी. सामान्य वर्ग (general category) से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 60 प्रतिशत अंक या 90 अंक प्राप्त करने होंगे. जो आरक्षित वर्ग (reserved category) से हैं, उन्हें कम से कम 55 फीसदी या 82 अंक लाने होंगे.

HTET 2020 में दो एग्जाम पेपर होंगे. जो स्टूडेंट्स हरियाणा HTET 2020 के पेपर 1 को क्लियर करेंगे, वे कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे, वहीं जो उम्मीदवार ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (trained graduate teacher)(TGT) को क्लियर करेंगे, उन्हें कक्षा 12वीं तक पढ़ाने का अवसर मिलेगा.

शिक्षा से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news