नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी को लेकर सर्चना यादव ने बताया कि अक्सर लोग सोचते हैं कि परीक्षा करने के लिए कोचिंग जरूरी है, जो पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि नौकरी के साथ मैंने यूपीएससी की परीक्षा दो बार दी, लेकिन दोनों बार असफलता हाथ लगी.
Trending Photos
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है. देश के विभिन्न राज्यों से हर वर्ष इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. जिसकी वजह से परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता है. यही कारण है कि अधिकतर लोग परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना तैयारी किए ही परीक्षा को पास कर लेते हैं. उनके द्वारा ऐसा करने के पीछे दृढ़ निश्चय और मजबूत इरादा होता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सर्जना यादव ने. सर्चना यादव ने नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की और तीसरे प्रयास में ही परीक्षा को पास कर लिया.
नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी को लेकर सर्चना यादव ने बताया कि अक्सर लोग सोचते हैं कि परीक्षा करने के लिए कोचिंग जरूरी है, जो पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि नौकरी के साथ मैंने यूपीएससी की परीक्षा दो बार दी, लेकिन दोनों बार असफलता हाथ लगी. जिसके बाद मैंने 2018 में नौकरी छोड़ दी और सेल्फ स्टडी पर फोकस करना शुरू कर दिया. जब मैंने तीसरी बार परीक्षा दी तो मेरा चयन हो गया और मुझे ऑल इंडिया 126वीं रैंक मिली.
सर्जना यादव ने कहा कि सेल्फ स्टडी करना आज के दौर में बहुत आसान है. इससे कोचिंग का समय भी बचता है और तैयारी भी अच्छी तरह हो जाती है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी सीमित किताबों के साथ करें. ऐसा करने से आप कम समय में अपने सिलेबस को अच्छी तरह कवर कर पाएंगे. अगर आप किसी टॉपिक को समझ नहीं पा रहे तो उसे इंटरनेट पर समझ सकते हैं. साथ ही आप यहां से जरूरी मटैरियल भी निकाल सकते हैं. वहीं, रिवीजन के दौरान भी आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं.
यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र जानें सर्जना का सक्सेस मंत्र
सर्जना यादव का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार रणनीति बनाना चाहिए. साथ ही आप को पढ़ाई के घंटे को भी तय कर लेना चाहिए और उसी के अनुसार तैयारी करना चाहिए. इस दौरान कोशिश करें किसी भी सब्जेक्ट को गहराई के साथ पढ़ें, ताकि कोई कन्फ्यूजन न रहे जाए. आप पढ़ाई के घंटे तय कर लें और उन्हीं के अनुसार इस सफर पर आगे बढ़ें. एक बार सिलेबस खत्म होने के बाद ज्यादा से ज्यादा रिवीजन और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें. असफलता से घबराएं नहीं और लगातार मेहनत करते रहें, आपको सफलता जरूर मिलेगी.
WATCH LIVE TV