UPSC CSE 2020: सिविल सेवा परीक्षा कल, उम्मीदवारों को इन नियमों का रखना होगा ध्यान
Advertisement

UPSC CSE 2020: सिविल सेवा परीक्षा कल, उम्मीदवारों को इन नियमों का रखना होगा ध्यान

महामारी के दौरान परीक्षाएं आयोजित करवाना किसी टास्क से कम नहीं है. कल आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Examination, CSE) के लिए यूपीएससी (UPSC) ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं.

सिविल सेवा परीक्षा के लिए गाइडलाइंस

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच जहां सब कुछ थम सा गया है, वहीं परीक्षाओं का दौर अभी भी जारी है. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होने के बाद अब यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) कल यानी 4 अक्टूबर 2020 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (Civil Service Examination, CSE) का आयोजन करने जा रहा है. यह परीक्षा देश भर के 2,569 केंद्रों पर होनी है.

  1. यूपीएससी 4 अक्टूबर 2020 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन करने जा रहा है
  2. इसके लिए यूपीएससी ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं
  3. सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से मास्क या फेस कवर पहनना होगा

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महामारी के दौरान परीक्षाएं आयोजित करवाना किसी टास्क से कम नहीं है. कल आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के लिए यूपीएससी ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए भी कुछ दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- जारी हुआ IGNOU का जून टर्म एंड रिजल्ट, ignou.ac.in पर करें चेक

1. सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से मास्क (Mask) या फेस कवर पहनना होगा.
2. किसी भी अभ्यर्थी को बिना मास्क या फेस कवर के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
3. किसी को परीक्षा के दौरान या उसके पहले वेरीफिकेशन के लिए थोड़ी देर के लिए अपने मास्क को हटाने के लिए कहा जा सकता है.
4. अभ्यर्थी छोटी पारदर्शी बोतल में सैनिटाइजर (Sanitizer) परीक्षा हॉल में ले जा सकते हैं.
4. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूरा पालन करना होगा.
5. उन्हें पर्सनल हाइजीन (Personal Hygiene) का भी खास ध्यान रखना होगा.

यह भी पढ़ें- Unlock 5.0: स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर जारी हुईं गाइडलाइंस, डालिए एक नजर

परीक्षा का समय
यूपीएससी की परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर में 2:30 से शाम 4:30 बजे तक का समय परीक्षा के लिए निर्धारित किया गया है. एग्जाम शुरू होने के 10 मिनट पहले ही परीक्षा हॉल को बंद कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को समय का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा. देरी होने पर भी उन्हें हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

परीक्षार्थियों को परीक्षा के प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए अपने ई एडमिट कार्ड (e Admit Card) के साथ ही फोटो आईडी कार्ड (Photo ID Card), जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड पर दिया गया है, भी साथ लाना होगा.

शिक्षा संबंधी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news