ICSE परिणाम 2018 के नतीजे घोषित, www.cisce.org पर ऐसे चेक करें
Advertisement

ICSE परिणाम 2018 के नतीजे घोषित, www.cisce.org पर ऐसे चेक करें

परीक्षा परिणाम काउंसिल की वेबसाइट cisce.org पर जाकर विद्यार्थी देख सकेंगे. 

ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं.

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. परीक्षा परिणाम काउंसिल की वेबसाइट cisce.org पर जाकर विद्यार्थी देख सकेंगे. मोबाइल पर संदेश के जरिए परिणाम जानने के लिए छात्रों को आईसीएसई या आईएससी के बाद सात अंकों का आईडी फोन नंबर 09248082883 पर भेजना होगा. आपको बता दें कि काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी-28 मार्च 2018 तक कराया था. 

ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए लॉगइन करें www.cisce.org, www.indiaresults.com या फिर www.examresults.net पर. रिजल्ट देखने के लिए पहले अपना कोर्स सिलेक्ट करें. फिर UID, इंडेक्स नंबर और कैप्शा कोड सब्मिट करें. इसके बाद शो रिजल्ट बटन पर क्लिक करें. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. डाउनलोड पर प्रिंट निकाल लें. वहीं, एसएमएस पर नतीजे देखने के लिए अपने मोबाइल एसएमएस में जाकर ICSE<space><unique id> लिखें और इसे 09248082883 पर भेज दें.

ICSE परीक्षा के टॉपर
ICSE परीक्षा में मुंबई के स्वयं दास ने 99.40 फीसदी स्कोर कर टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जैस्मीन कौल चहल और अनोखी अमित मेहता है. दोनों ने 99.20 फीसदी अंक स्कोर किए हैं. वहीं, तीसरी पोजिशन पर 12 छात्र-छात्राएं हैं.

ICSE के नतीजे
दक्षिणी क्षेत्र का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा. ICSE यानी 10 की परीक्षा का पास प्रतिशत 99.69 फीसदी रहा है. दूसरे नंबर पर पश्चिमी क्षेत्र 99.67 फीसदी के साथ रहा. 

2018 का पासिंग पर्सेंटेज
नतीजे जारी हो चुके हैं. इसकी के साथ ही पासिंग पर्सेंटेज भी सामने आ गया है. ICSE यानी 10वीं में 98.51 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. ज्यादातर छात्रों को ग्रेड 1 मिला है यानी स्कोर्स 90-100 के बीच हैं.

Trending news