JEE Advanced 2019: तीन मई से ऑनलाइन एप्लीकेशन, इस तारीख को होगी परीक्षा
JEE Advanced 2019: इस साल करीब 2.45 लाख छात्र एडवांस परीक्षा के लिए सलेक्ट किए गए हैं, जिसकी परीक्षा 27 मई को होगी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: सोमवार को JEE Main Result 2019 घोषित किया गया. अब जिन छात्रों ने अच्छा स्कोर किया है वे JEE Advanced 2019 की परीक्षा में शामिल होंगे. एडवांस परीक्षा के जरिए IIT कॉलेजों में दाखिला होता है. इस साल करीब 2.45 लाख छात्र एडवांस परीक्षा के लिए सलेक्ट किए गए हैं. एडवांस के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 3 मई से शुरू हो रहा है जो 8 मई तक चलेगा. मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 मई को किया जाएगा. एडवांस परीक्षा ऑनलाइन होगी. एडवांस का रिजल्ट जून के महीने में जारी किया जाएगा.
2.45 पास किए छात्रों में 1.13 लाख जनरल कैटेगरी के हैं, 66150 ओबीसी कोटे के तहत आए हैं, अनुसूचित जाति कोटे के तहत 36750, अनुसूचित जनजाति कोटे के तहत 18375 और 9800 छात्र EWS (इकोनॉमिक वीकर सेक्शन) के तहत सलेक्ट हुए हैं. एक नजर कट-ऑफ पर डालें तो जनरल कैटेगरी के लिए 89.75, EWS के लिए 787.21, ओबीसी के लिए 74.31, एससी के लिए 54.01 और एसटी के लिए 44.33 कट-ऑफ गया है.
इस साल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया. इस साल NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की तरफ से JEE Main परीक्षा का आयोजन दो बार किया गया था. पहली बार जनवरी महीने में और दूसरी बार अप्रैल के महीने में परीक्षा का आयोजन किया गया था.