JEE Advanced: 'आंसर की' जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement

JEE Advanced: 'आंसर की' जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आईआईटी, खड़गपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थी गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन 11 अक्टूबर तक दर्ज करा सकेंगे. वहीं, परीक्षा की फाइनल  'आंसर की' 15 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी. 

JEE Advanced: 'आंसर की' जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली. आईआईटी, खड़गपुर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा की प्रोविजनल  'आंसर की'  जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर  'आंसर की'  डाउनलोड कर सकते हैं.  'आंसर की'  डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. 

आईआईटी, खड़गपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थी गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन 11 अक्टूबर तक दर्ज करा सकेंगे. वहीं, परीक्षा की फाइनल  'आंसर की' 15 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी. 

जेईई एडवांस क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को JoSAA  काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए बुलाया जाएगा. परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद काउंसलिंग शुरू होगी. इसमें, परीक्षा में रैंक के आधार पर, IIT अभ्यर्थियों को बीटेक कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा. 

ऐसे डाउनलोड करें   'आंसर की'
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर   'आंसर की' लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और अन्य डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
-   'आंसर की' आपके सामने होगी.
-   'आंसर की' की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 

WATCH LIVE TV

Trending news