जेईई मेन परीक्षा 2021 का शेड्यूल (JEE Main 2021 Exam Date) जारी कर दिया गया है. 2021 में परीक्षाएं 4 बार आयोजित करवाई जाएंगी. जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2021) का पहला शेड्यूल 23 से 26 फरवरी के बीच निर्धारित किया गया है. परीक्षा चार सेशन और 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister) ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए जेईई मेन (JEE Main Exam 2021) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से छात्रों को इसकी जानकारी दी है.
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि इस साल यह परीक्षा चार सत्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होगी. फरवरी में होने वाली यह परीक्षा 23 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 के बीच होगी.
चार सेशन में आयोजित होगी परीक्षा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से सूचना दी कि JEE Main 2021 के लिए एग्जाम 23 से 26 फरवरी को होंगे. परीक्षा चार सेशन और 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. नए सत्र में JEE Mains परीक्षा को अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, गुजराती, असमिया, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, ओडिया और मलयालम भाषाओं में दिया जा सकेगा.
इसके अलावा 15 अंक के ऑप्शनल सवाल में माइनस मार्किंग (Minus Marking) नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- इस बार CBSE Practical Exams में किया गया जा रहा है बड़ा बदलाव, तैयार हो रही है SOP
ऐसे करें आवेदन
जेईई मेन 2021 परीक्षा (JEE Main 2021) में उम्मीदवार अपनी 4 सत्रों में से अपनी सुविधानुसार किसी भी एक में शामिल हो सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी JEE Main 2021 के लिए jeemain.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. बता दें कि मंगलवार को NTA ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था, जिसे कुछ ही देर बाद हटा लिया गया था.
NTA का कहना है कि नोटिफिकेशन परीक्षण के उद्देश्य से अपलोड किया गया था इसलिए इसे हटा लिया गया. शिक्षा मंत्री के बताए शेड्यूल के अनुसार, JEE Main 2021 परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होगी.