JEE Main 2021: जारी हुई फाइनल आंसर KEY, ऐसे करें चेक, जानें कब आएगा रिजल्ट
Advertisement

JEE Main 2021: जारी हुई फाइनल आंसर KEY, ऐसे करें चेक, जानें कब आएगा रिजल्ट

 संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( JEE Main 2021) की सत्र 4 के लिए फाइनल आंसर की 2021 (JEE Main Final Answer Key 2021) जारी कर दी गई है. 

सांकेतिक तस्वीरz

JEE Main Final Answer Key 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( JEE Main 2021) की सत्र 4 के लिए फाइनल आंसर की 2021 (JEE Main Final Answer Key 2021) जारी कर दी गई है. इसे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किया गया है. अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट  nta.ac.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि खास बात ये है कि जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट इस हफ्ते 9 या 10 सितंबर 2021 को जारी किया जाएगा.

यहां से डाउनलोड करे आंसर की

NIRF Ranking 2021: आज जारी होगी टॉप शैक्षिक संस्थानों की लिस्ट, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे जारी

इसी पर आधारित होगा परिणाम
ध्यान रहे कि JEE Main 2021 का परिणाम इसी फाइनल आंसर की पर आधारित होगा. इससे पहले, एनटीए ने प्रोविजनल आंसर 6 सितंबर 2021 की जारी की थी.  JEE Main सत्र 4 की परीक्षा पूरे देश में 2 सितंबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. पिछले सत्र की परीक्षा में 7.3 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

UP Board: अंक सुधार परीक्षा का शेड्यूल जारी, CCTV की निगरानी में होगी परीक्षा

जेईई मेन फाइनल आंसर की 2021 ऐसे देखें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध ‘News and event’ सेक्शन में जाएं और उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें.
- यहां जेईई मेन फाइनल आंसर की 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के लिए क्रेडेंशियल और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
- जेईई मेन फाइनल आंसर की 2021 चेक करें.

Trending news