JNU की पहली महिला कुलपति बनीं प्रोफेसर शांतिश्री, जानें उनके बारे में
Advertisement

JNU की पहली महिला कुलपति बनीं प्रोफेसर शांतिश्री, जानें उनके बारे में

शांतिश्री जेएनयू की 13वीं कुलपति होंगी. वह प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार की जगह लेंगी, जिन्हें अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पिछले साल जेएनयू के कुलपति के तौर पर अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एम जगदीश कुमार कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे.

JNU की पहली महिला कुलपति बनीं प्रोफेसर शांतिश्री, जानें उनके बारे में

नई दिल्ली. देश की प्रतिष्ठित जलाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) का नया कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित को नियुक्त किया गया है. वह विवि की पहली महिला कुलपति होंगी. यहां पर उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई है. शांतिश्री इससे पहले सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं. 

जेएनयू की होंगी 13वीं कुलपति
शांतिश्री जेएनयू की 13वीं कुलपति होंगी. वह प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार की जगह लेंगी, जिन्हें अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पिछले साल जेएनयू के कुलपति के तौर पर अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एम जगदीश कुमार कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे.

जेएनयू की रही हैं पूर्व छात्र
शांतिश्री जेएनयू की पूर्व छात्रा हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से 1986 में एमफिल और 1990 में पीएचडी की डिग्री हासिल की. इससे पहले उन्होंने मद्रास स्थित प्रेजिडेंसी कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. वहीं, सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से पहले वह गोवा यूनिवर्सिटी में भी पढ़ा चुकी हैं.

रूस में हुआ जन्म
59 साल की शांतिश्री का जन्म रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था. तब उनकी मां वहां के लेनिनग्रेड ओरिएंटल फैकल्टी डिपार्टमेंट में तमिल व तेलुगू विषयों की प्रोफेसर थीं. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news