नई दिल्ली: Knowledge: बचपन से स्कूल की किताबों में पढ़ाया जा रहा है कि हिमालय देश का मुकुट है. हम टीवी और सोशल मीडिया पर इसकी खूबसूरती भी देखते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके ऊपर से उड़ान नहीं भरी जा सकती है. आप चाहकर पर इसके ऊपर से सफर नहीं कर सकते हैं. दरअसल, हिमालय के ऊपर से किसी भी यात्री विमान के लिए कोई रुट निर्धारित नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा क्यों है, आइए जानते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Knowledge: क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे जहरीले जानवर का नाम? 75 करोड़ में बिकता है जहर


मौसम है सबसे पहला कारण
हिमालय का मौसम काफी खराब रहता है और लगातार बदलता रहता है. जो विमानों की उड़ान के लिए अनकूल नहीं होता है. वहीं, बदलता मौसम विमानों के लिए खतरनाक होते हैं. यात्री विमान में लोगों के हिसाब से एयर प्रेशर सेट किया जाता है. लेकिन हिमालय में हवा की असामान्य स्थिती यात्रियों को भारी नुकसान पहुंचा सकती है. 


हिमालय की ऊंचाई है सबसे बड़ा कारण
हिमालय की ऊंचाई सबसे बड़ा कारण है. हिमालय की ऊंचाई 23 हजार फिट है. वहीं, हवाई जहाज औसतन 30-35 हजार फिट तक उड़ान भरते हैं. लेकिन हिमालय की ऊंचाई विमानों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. दरअसल, आपत स्थिति के लिए विमान में 20-25 मिनट का ऑक्सीजन होता है, आपात स्थिति में जहाज को 8-10 हजार फिट पर उड़ान भरनी होती है, ताकि लोगों को सांस लेने में दिक्कत ना हो. लेकिन हिमालय में 20-25 मिनट के समय में  30-35 हजार फिट से 8-10 हजार फिट पर आना संभव नहीं है. 


Knowledge: आखिर से कैसे पता चलता है कि इस साल कितनी बारिश होगी? ये दो 'नीना' तय करती हैं मॉनसून


नेविगेशन की सुविधा नहीं
हिमालय के इलाकों की एक और दिक्कत है. वहां नेविगेशन की उचित सुविधा मौजूद वहीं है. ऐसे में आपात स्थिति में विमान एयर कंट्रोल से संपर्क नहीं कर सकते. इसके अलाव इमरजेंसी लैडिंग के लिए आस-पास एयरपोर्ट भी नहीं है.  अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हिमालय के ऊपर विमान क्यों उड़ान नहीं भरते हैं...