पैरेंट्स ध्यान दें ! KVS में प्रवेश का बदल गया है नियम, फॉर्म भरने से पहले जरूर चेक करें आयु सीमा
Advertisement

पैरेंट्स ध्यान दें ! KVS में प्रवेश का बदल गया है नियम, फॉर्म भरने से पहले जरूर चेक करें आयु सीमा

ऐसे में जो भी पैरेंट्स अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट /kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. एडमिशन की पहली लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी. 

पैरेंट्स ध्यान दें ! KVS में प्रवेश का बदल गया है नियम, फॉर्म भरने से पहले जरूर चेक करें आयु सीमा

नई दिल्ली. केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का प्रवेश दिलाने की सोच रहे अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है. संगठन ने पहली कक्षा में दाखिले की आयु सीमा को बढ़ा दिया है. नया नियम 2022-23 शैक्षणिक सत्र से लागू हो जाएगा. 

नए नियम के मुताबिक अब पहली कक्षा में 6 वर्ष के आयु के छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इससे पहले यह उम्र पांच साल थी. वहीं, KVS ने नए सत्र 2022-23 के लिए दाखिले की तिथियां जारी कर दी हैं. इसके अनुसार, इस कक्षा में प्रवेश के लिए आगामी 28 फरवरी, 2022 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भराए जाएंगे. 

ऐसे में जो भी पैरेंट्स अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट /kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. एडमिशन की पहली लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी. 

नामांकन शेड्यूल जारी
कक्षा एक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 फरवरी से 21 मार्च 2022 तक चलेगी. पहली से तीसरी सिलेक्शन लिस्ट 25 मार्च से 8 अप्रैल 2022 के बीच जारी होगी. कक्षा दूसरी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 8 से 16 अप्रैल 2022 तक चलेगी, कक्षा दो के बाद 21 से 28 अप्रैल 2022 तक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चलेगी. 9वीं तक की कक्षाओं में एडमिशन प्रोसेस की लास्ट डेट 30 जून 2022 रखी गई है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news