नई दिल्ली: 10 दिसंबर, 2020 यानी कि आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक', सोशल मीडिया के जरिए लाइव आने वाले हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) के संबंध में कुछ बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है. इसमें सीबीएसई (CBSE) 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा तिथि 2021, जेईई मुख्य 2021 (JEE 2021), नीट 2021 (NEET 2021) और अन्य राज्य बोर्ड परीक्षा 2021 की बात हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई द्वारा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) को ऑफलाइन आयोजित किए जाने की पुष्टि होने के लगभग एक सप्ताह बाद यह खबर आई है.


स्टूडेंट पूछ सकते हैं सवाल


केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' उन छात्रों के प्रश्नों को संबोधित करेंगे, जो बोर्ड परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही स्टूडेंट्स अगर कुछ पूछना चाहें तो वे ट्विटर पर हैशटैग #EducationMinisterGoesLive के साथ अपने सवाल पोस्ट करके पूछ सकते हैं. मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल में यह सुझाव दिया गया था कि छात्र अपने प्रश्नों को पोस्ट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- मई में आयोजित हो सकती हैं CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानिए क्यों?


दोनों बोर्ड परीक्षाओं के उम्मीदवारों, मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2021 (JEE 2021) और सीबीएसई (CBSE) बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है.


CBSE परीक्षा नहीं होगी ऑनलाइन


दूसरी ओर कई माता-पिता ने अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता जताई है. जिन छात्रों और अभिभावकों को कोई भी परेशानी है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने सवालों को पोस्ट करें क्योंकि वे स्वयं केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा संबोधित किए जा सकते हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और बोर्ड के पास ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने की कोई योजना नहीं है.


वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर बोर्ड के अधिकारी ने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exams) के लिए बोर्ड कुछ और ऑप्शन देख रहा है. 


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें