LU Internship 2022: यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट पढ़ाई के साथ सीखेंगे काम करना, जल्द शुरू होगी कर्मोदय योजना
Advertisement

LU Internship 2022: यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट पढ़ाई के साथ सीखेंगे काम करना, जल्द शुरू होगी कर्मोदय योजना

Lucknow University Internship Program: कर्मयोगी की तरह ही कर्मोदय योजना भी शुरू की जाएगी, इसके तहत स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ ही कॉलेज के अलग-अलग विभागों में 50 दिन तक काम करेंगे. 

LU Internship 2022: यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट पढ़ाई के साथ सीखेंगे काम करना, जल्द शुरू होगी कर्मोदय योजना

नई दिल्ली: Lucknow University Internship Program: लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम को शुरू किया जा रहा है. कर्मयोगी की तरह ही कर्मोदय योजना भी शुरू की जाएगी, इसके तहत स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ ही कॉलेज के अलग-अलग विभागों में काम कर सकेंगे. इंटर्नशिप पूरी होने पर उन्हें एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिया जाएगा. 

इंटर्नशिप के आधार पर उन्हें आगे रोजगार भी मिल सकेगा.

क्या होता था कर्मयोगी योजना में?
कर्मयोगी योजना के तहत स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई थी, इसके तहत सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को 50 दिन तक 2-2 घंटे काम करना होता था, एक शैक्षणिक सत्र में उन्हें 15000 हजार रुपये तक दिए जाते थे. वहीं अब कुलपति आलोक कुमार राय द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत कर्मोदय योजना की शुरुआत की जा रही है.

अब क्या मिलेगा
कर्मयोगी योजना में स्टूडेंट्स को काम के आधार पर स्टाइपेंड दिया जाता था, लेकिन कर्मोदय योजना में स्टूडेंट्स को सीखने का मौका मिलेगा. एक ऐसा वातावरण तैयार किया जाएगा, जहां स्टूडेंट्स काम करके सीख सकेंगे और अपने स्किल सेट को भी डेवलप कर सकेंगे. बताया गया है कि इस योजना में स्टूडेंट्स को स्टाइपेंड नहीं मिलेगा, उनके पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान दिया जाएगा. 

ये स्टूडेंट्स करें अप्लाई

  • यूजी-पीजी के फाइनल ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स अप्लाई करें.
  • किसी संस्थान से फेलोशिप, स्कॉलरशिप लेने वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. 
  • कर्मयोगी योजना में अप्लाई नहीं कर सकने वाले स्टूडेंट्स के लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है. 
  • पिछली कक्षा में 60 परसेंट से ज्यादा नंबर और 75 फीसदी अटेंडेंस रखने वाले स्टूडेंट्स ही अप्लाई कर सकते हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news