महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त इलाकों के छात्रों की पूरी फीस माफ की गई
Advertisement

महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त इलाकों के छात्रों की पूरी फीस माफ की गई

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशिष शेलार ने यह घोषणा की है. इस फैसले के तहत प्रैक्टिकल, नतीजे और सर्टिफिकेट के लिए दी जाने वाली फीस के साथ परीक्षा फीस भी माफ कर दी गई है. 

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार. (फोटो साभार@MahaDGIPR)

कृष्णात पाटील, नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त इलाकों के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की संपूर्ण परीक्षा फीस माफ कर दी गई है. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने यह घोषणा की है. इस फैसले के तहत प्रैक्टिकल, नतीजे और सर्टिफिकेट के लिए दी जाने वाली फीस के साथ परीक्षा फीस भी माफ कर दी गई है. 

यह रकम RTGS के तहत स्कूल के छात्र या फिर अभिभावकों के बैंक खातों में जमा होगी. यह मुद्दा पिछले विधानसभा सेशन के दौरान उठाया गया था. सदस्यों ने आरोप लगाया था की सरकार सूखाग्रस्त इलाकों के छात्रों की फीस माफ तो करती है,  लेकिन उनसे प्रैक्टीकल, रिजल्ट और सर्टिफिकेट का पैसा लिया जाता है. जिसके बाद राज्य सरकार ने आज सभी फीस माफ करने का फैसला लिया.

Trending news