MP बोर्ड में फेल होने का डर हुआ कम, 10वीं-12वीं की परीक्षा का पैटर्न बदला, जानिए अब कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे
Advertisement

MP बोर्ड में फेल होने का डर हुआ कम, 10वीं-12वीं की परीक्षा का पैटर्न बदला, जानिए अब कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होना अब आसान हो गया है. 

MP बोर्ड में फेल होने का डर हुआ कम, 10वीं-12वीं की परीक्षा का पैटर्न बदला, जानिए अब कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे

नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होना अब आसान हो गया है. रिजल्ट को बेहतर करने के लिए 2021-22 से परीक्षा को पैटर्न बदल दिया है. अब इन प्रश्न पत्र में 40% अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. गौरतलब है कि पास होने के लिए 33 अंकों का होना जरूरी होते हैं. इसके अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार MP बोर्ड की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है.

कई सालों से हो रहा प्रयोग
बता दें कि एमपी बोर्ड रिजल्ट को सुधारने के लिए कई सालों से प्रयोग करता रहा है. इससे पहले बोर्ड ने 10वीं में बेस्ट ऑफ फाइव सिस्टम भी लागू किया था, जिसके अंतर्गत कोई छात्र एक विषय में होता है और बाकी 5 में पास है तो वह पास माना जाता था. हालांकि इससे रिजल्ट में सुधार तो हुआ लेकिन इस नेगेटिव असर यह हुआ कि छात्र 6 की जगह पांच विषयों में ही रुचि लेने लगे. इससे गणित और अंग्रेजी विषयों में अधिकांश छात्रों ने ध्यान देना कम भी किया.

अब इस तरह होगा पेपर
अब बोर्ड की बैठक में हुए निर्णय के बाद 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्र  में ऑब्जेक्टिव प्रश्न 40% करा दिए है. यह पैटर्न नए इसी सत्र से लागू कर दिया. अभी तक 10वीं-12वीं परीक्षा में 25% अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते थे. नए ब्लू प्रिंट को लोक शिक्षण द्वारा 24 सितंबर से आयोजित की जाने वाली तिमाही परीक्षा में लागू भी कर दिया है.

समझिए इस नए प्रारूप को

- हाईस्कूल व हायर सेकंडरी में मूल्यांकन में 80 अंक सैद्धांतिक व 20 अंक प्रायोगिक प्रोजेक्ट के होंगे.
- 10वीं-12वीं सभी विषयों के सैद्धांतिक प्रश्न पत्र में 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40% विषय आधारित प्रश्न एवं 20% विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे.
- इसके अलावा सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं और 12वीं में तबला, गायन वादन के लिए दो प्रश्न पत्र बनाए जाएंगे.
- वहीं 9वीं व 11वीं में दो पृथक-पृथक प्रश्न पत्र (गायन वादन, तबला पखावज) बनाए जाएंगे.

Trending news