MP Board Class 10th Results 2019: 10वीं में गगन और अयुष्मान बने टॉपर
MP Board 10th Result : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की तरफ से जारी किए गए 10वीं (MPBSE 10th Result) के रिजल्ट में गगन दीक्षित और अयुष्मान ताम्रकर ने टॉप किया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: MP Board 10th Result : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की तरफ से जारी किए गए 10वीं (MPBSE 10th Result) के रिजल्ट में गगन दीक्षित और अयुष्मान ताम्रकर ने टॉप किया है. दोनों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. दसवीं में 497 अंक प्राप्त कर दीपेन्द्र कुमार अहिरवार दूसरे नंबर पर रहे. वहीं तीसरे पायदान पर संयुक्त रूप से 6 छात्र रहे. इन छात्रों ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए हैं. आप रिजल्ट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकते हैं.
एमपी बोर्ड ने 1 मार्च से 27 मार्च तक 10वीं की परीक्षा का आयोजन किया था. वहीं 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया गया था. परीक्षा में 10वीं और 12वीं के करीब 18.50 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इनमें से 11 लाख छात्र 10वीं और करीब 7 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे का लिंक दिखाई देगा.
- इस लिंक पर क्लिक करें, अब खुलने वाले वेबपेज पर रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें.
- जानकारी दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर आपको रिजल्ट दिखाई देगा.
- अब इसे डाउनलोड कर लें या फिर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
SMS से ऐसे देखें नतीजे
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56263 और 5676750 पर मैसेज कर रिजल्ट का पता किया जा सकता है. हाई स्कूल की परीक्षा के लिए MP10 या MPBSE10 टाइप कर स्पेस फिर रोल नंबर टाइप करें और 56263 या 5676750 पर भेज दें. हायर सेकेंड्री (12th) के छात्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें MP12 स्पेस फिर रोल नंबर लिखकर 56263 या 5676750 पर भेज दें.