भोपाल: मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत जिन पालकों ने अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए आवेदन किया है, उनके लिए जरूरी खबर है. क्योंकि आरटीई के तहत आवेदनों के दस्तावेज सत्यापन की आखिरी तारीख एक जुलाई है. ऐसे में पालकों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख से पहले दस्तावेजों का सत्यापन जरूर करा लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनशिक्षा केंद्र में कराना होगा सत्यापन
जारी नोटिस के मुताबिक आवेदन करने वाले पालकों को दस्तावेजों का सत्यापन जनशिक्षा केंद्र में कराना होगा. इस दौरान उन्हें सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लेकर जानी होगी. वहीं, दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कराने वाले पालकों के बच्चों को एडमिशन निरस्त माना जाएगा. 


एक लाख पालकों ने अपने बच्चों के लिए किया है रजिस्ट्रेशन
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए लगभग एक लाख पालकों ने अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया है. डॉक्यूमेंट्स सत्यापन के बाद पात्र आवेदकों की एडमिशन के लिए सूची जारी की जाएगी.


इन डॉक्यूमेंट्स का होगा सत्यापन
- जाति प्रमाण पत्र
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
 -आधार कार्ड


WATCH LIVE TV