भोपाल:  देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. ऐसे में स्कूल्स को फिर से खोलने को लेकर चर्चा रही है. हालांकि, मध्य प्रदेश में अभी ऐसा नहीं होने जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे. ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से ही पढ़ाई की व्यवस्था जारी रहेगी.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे होगी पढ़ाई? 
सीएम शिवराज ने बताया कि इस विषय में पहले केंद्र सरकार से चर्चा की जाएगी. इसके अलावा अन्य राज्यों और विशेषज्ञों से भी बात की जाएगी. इससे पहले ऑन-लाइन और हाइब्रिड आधार पर पढ़ाई जारी रहेगी. कुल मिलकार अभी बच्चों को टीवी, वाट्सअप और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके पढ़ाया जाएगा. वहीं, जनजातिय क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए दूरदर्शन का सहारा लिया जाएगा. 


10वीं और 12वीं के लिए मार्किंग फॉर्मूला जारी
बता दें कि इस दौरान सीएम ने कक्षा 10वीं और 12वीं के मॉर्किंग फॉर्मूले के बारे में भी बताया है. इसके लिए विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों को बेस्ट ऑफ फाइव के आधार नंबर्स दिए जाएंगे. अन्य बोर्ड्स के तरह, जो छात्र इससे खुश नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा.