Nagaland Class 10th & 12th Result 2019 : आज आएंगे नतीजे, ऐसे चेक करें
Advertisement

Nagaland Class 10th & 12th Result 2019 : आज आएंगे नतीजे, ऐसे चेक करें

Nagaland Class 10, Class 12 Result 2019 | नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) कक्षा 10(HSLC) और कक्षा 12 (HSSLC) के रिजल्ट को गुरुवार (2 मई) दोपहर जारी कर सकता है.

Nagaland Class 10th & 12th Result 2019 : आज आएंगे नतीजे, ऐसे चेक करें

नई दिल्ली : Nagaland Class 10, Class 12 Result 2019 | नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) कक्षा 10(HSLC) और कक्षा 12 (HSSLC) के रिजल्ट को गुरुवार (2 मई) दोपहर जारी कर सकता है. उम्मीद जतायी जा रही है कि एनबीएसई की तरफ से रिजल्ट दोपहर में जारी किया जाएगा. परीक्षा देने वाले छात्र और उनके अभिभावक रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट nbsenagaland.com पर चेक कर सकते हैं.

साल 2018 में 79 प्रतिशत छात्र हुए पास
एनबीएसई की तरफ से कक्षा 10 की परीक्षाएं 13 से 25 फरवरी के बीच और कक्षा 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थीं. बोर्ड का रिजल्ट एनबीएसई के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया जाएगा. साल 2018 में कक्षा 10 में कुल 61.86 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. वहीं 12वीं 79.21 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली थी.

रिजल्ट को ऐसे चेक करें
- सबसे पहले एनबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट nbsenagaland.com पर जाएं.
- यहां होम पेज पर आपको HSLC and HSSLC Result 2019 का लिंक दिखाई देगा.
- इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल दर्ज करें.
- अब आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने की स्थिति में छात्र अपना रिजल्ट अन्य वेबसाइट examresults.net या indiaresults.com पर भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा 10वीं वाले छात्र RESULTNBSE10ROLL NUMBER टाइप कर 5676750 पर एसएमएस भेजकर भी रिजल्ट के बारे में पता कर सकते हैं. 12वीं वालों को NB12ROLLNUMBER टाइप कर 56070 पर मैसेज करना होगा. आपको बता दें कि 3 मई से 7 मई तक स्टूडेंट्स मार्क्सशीट और पासिंग सर्टिफिकेट ले सकते हैं.

Trending news