NEET 2019 की तैयारी करने वालों के लिए सूचना, जरूर पढ़ें ये खबर
Advertisement

NEET 2019 की तैयारी करने वालों के लिए सूचना, जरूर पढ़ें ये खबर

एचआरडी सचिव आर. सुब्रमण्यम ने ट्वीट किया, ‘फोनी चक्रवात के मद्देनजर चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्य को लेकर ओडिशा सरकार के अनुरोध के बाद राज्य में पांच मई को होने वाली नीट परीक्षा टाल दी गयी है. ओडिशा में परीक्षा के लिए संशोधित तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.’

NEET 2019 की तैयारी करने वालों के लिए सूचना, जरूर पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चक्रवात फोनी के कारण ओडिशा में राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट), 2019 टाल दी गयी है. राज्य में राहत एवं पुनर्वास कार्य के मद्देनजर ओडिशा प्रशासन की ओर से मिले अनुरोध के बाद यह फैसला किया गया. 

एचआरडी सचिव आर. सुब्रमण्यम ने ट्वीट किया, ‘फोनी चक्रवात के मद्देनजर चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्य को लेकर ओडिशा सरकार के अनुरोध के बाद राज्य में पांच मई को होने वाली नीट परीक्षा टाल दी गयी है. ओडिशा में परीक्षा के लिए संशोधित तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.’ 

शुक्रवार को ओडिशा के तट पर पहुंचने वाले चक्रवाती तूफान फोनी के कारण राज्य में काफी नुकसान हुआ. ओडिशा में तबाही मचाने के बाद यह तूफान पश्चिम बंगाल की ओर प्रवेश कर गया. अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के मयूरभंज जिले में चार और लोगों की मौत के साथ ही हताहतों की संख्या 12 हो चुकी है. 

Trending news