NEET Counselling 2019: आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, इतने बजे तक पूरा करें प्रॉसेस
trendingNow1544256

NEET Counselling 2019: आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, इतने बजे तक पूरा करें प्रॉसेस

26 जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. 27 जून को फाइनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. उसके बाद छात्रों को पूरे डॉक्यूमेंट के साथ 28 जून से 3 जुलाई के बीच कॉलेज पहुंचना होगा.

पेमेंट करने की आखिरी तारीख 25 जून है. (फाइल)

नई दिल्ली: NEET Counselling 2019 का आयोजन मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की तरफ से किया जाता है. पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज आखिरी तारीख है. शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जा सकते हैं. पेमेंट करने की आखिरी तारीख 25 जून है. कल दोपहर 2 बजे तक ही पेमेंट स्वीकार किया जाएगा. जो छात्र पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, उन्हें पेमेंट के दौरान अपनी पसंद की कॉलेज का सलेक्ट करना होगा.

26 जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. 27 जून को फाइनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. उसके बाद छात्रों को पूरे डॉक्यूमेंट के साथ 28 जून से 3 जुलाई के बीच कॉलेज पहुंचना होगा.

NEET के गलत प्रश्नों पर SC ने कहा, 'हम विषय विशेषज्ञ नहीं, जो हर प्रश्न की जांच करें'

अगर सीट खाली रह जाती है तो दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी. 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. पेमेंट 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक किया जा सकता है. सीट अलॉटमेंट 10 और 11 जुलाई को किया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 13 जुलाई को किया जाएगा. अगर किसी छात्र या अभिभावक को इस संबंध में ज्यादा जानकारी चाहिए तो वे 18001027637 पर संपर्क कर सकते हैं.

Trending news