NEET Counselling 2019: इस तारीख से शुरू हो रही है काउंसिलिंग, जानें सबकुछ
24 जून को काउंसिलिंग की प्रक्रिया खत्म होगी. 25 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक छात्रों को अपनी सीट सुरक्षित करनी होगी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: NEET Counselling 2019 का आयोजन मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की तरफ से किया जाता है. पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो रही है जो 24 जून शाम 5 बजे तक चलेगी. रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जा सकते हैं. 24 जून को काउंसिलिंग की प्रक्रिया खत्म होगी. 25 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक छात्रों को अपनी सीट सुरक्षित करनी होगी. अगर सीट खाली रह जाती है तो वह अगले चरण के लिए ट्रांसफर हो जाएगी. सीट अलाटमेंट लिस्ट 26 जून को जारी की जाएगी. उसके बाद छात्रों को पूरे डॉक्यूमेंट के साथ 28 जून से 3 जुलाई के बीच सेंटर पर पहुंचना होगा.
अगर सीट खाली रह जाती है तो दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी. 9 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. सीट लॉकिंग डेडलाइन 9 जुलाई होगी. सीट अलॉटमेंट 10 और 11 जुलाई को किया जाएगा.
बता दें, 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा और सेंट्रल इंस्टीट्यूशन ( AFMC, ESI, Delhi University (DU), BHU, ANU), डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलान काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए छात्र mcc.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं.