NEET EXAM 2021 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस साल ये परीक्षा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 11 भाषाओं में आयोजित कराई जाएगी. आइए जानते हैं एग्जाम के पैटर्न और आवेदन के तरीके के बारे में...
Trending Photos
नई दिल्ली: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा (NEET Exam 2021) इस साल 1 अगस्त आयोजित कराई जाएगी. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत NTA ने ये परीक्षा हिंदी समेत 11 भाषाओं में आयोजित कराने का फैसला सुनाया है.
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा, 'MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS में एडमिशन के लिए नीट (ग्रेजुएट) 2021 का आयोजन किया जा रहा है. इस साल ये एग्जाम 'पेन और पेपर मोड' से हिंदी-इंग्लिश सहित 11 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, गुजराती, बंगाली, मराठी, ओडिया, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित कराया जाएगा.'
गौरतलब है कि पिछले साल इस एग्जाम के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से करीब 90 फीसदी परीक्षार्थी कोरोना महामारी के बावजूद 13 सितंबर को एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए थे. हालांकि कंटेनमेंट जोन में होने के चलते जो स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं दे पाए थे, उनके लिए 14 अक्टूबर को फिर से परीक्षा कराई गई थी. इसलिए रिजल्ट में थोड़ी देरी भी हुई.
ये भी पढ़ें:- पेट्रोल के बढ़ते दाम भूल जाएं, सिंगल चार्ज पर 150KM चलेगी ये शानदार बाइक
NEET Exam में भाग लेने के लिए कैंडिडेट का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या बायो टेक्नोलॉजी के साथ 12वीं पास करना जरूरी है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले 17 से 25 वर्ष के अभ्यर्थी नीट 2021 के लिए आवेदन कर सकेंगे. NEET एग्जाम पास करने वाले छात्रों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS या BDS कोर्सेज में एडमिशन मिलता है.
ये भी पढ़ें:- क्रेडिट कार्ड से है शॉपिंग की 'लत', इस नशे की तरह पड़ता है दिमाग पर असर
NEET का एग्जाम 720 अंकों का होता है. पैटर्न की बात करें तो इसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन 180 मार्क्स, बायोलॉजी (जूलॉजी और बॉटनी) सेक्शन को 360 मार्क्स अलॉट किए जाते हैं. परीक्षा में कुल 180 मिनट मिलते हैं, जिसमें आपसे 180 मल्टीपल प्रश्न पूछे जाएंगे. इस बार फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में 45 मल्टीपल प्रश्नों के साथ समान वेटेज होगा और बायोलॉजी सेक्शन में 90 प्रश्न होंगे.
ये भी पढ़ें:- हवाई सफर से पहले जान लें नए नियम, लापरवाही बरतने पर हो सकते हैं बैन
1. आधिकारिक वेबसाइट, ntaneet.nic.in पर जाएं.
2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. मांगी गई जरूरी डीटेल्स भरें और लॉग-इन क्रेडेंशियल जनरेट करें.
4. NEET 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लॉग-इन करें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें, फॉर्म जमा करें.
(इनपुट- भाषा से भी)
LIVE TV