Odisha 12th Result 2019: ओडिशा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
Advertisement

Odisha 12th Result 2019: ओडिशा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च के बीच किया गया था.

इस साल परीक्षा में कुल 72.83 फीसदी छात्र पास हुए हैं. (फाइल)

नई दिल्ली: CHSE (काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन) ओडिशा की तरफ से 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया है. बोर्ड की तरफ से अभी केवल साइंस का रिजल्ट जारी किया गया है. बहुत जल्द आर्ट और कॉमर्स के रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in. पर देखे जा सकते हैं. इसके अलावा chseodisha.nic.in. और orissaresults.nic.in. पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं. हर साल क

इस साल परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च के बीच किया गया था. इस साल परीक्षा में कुल 72.83 फीसदी छात्र पास हुए हैं. लड़कियां 75.02 फीसदी और लड़के 70.40 फीसदी पास हुए हैं. 60 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया है. 29.42 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास किए हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  www.orissaresults.nic.in. और chseodisha.nic.in., orissaresults.nic.in. वेबसाइट पर लॉगिन करें.
2. यहां 12वीं बोर्ड रिजल्ट का ऑप्शन ब्लिंक कर रहा होगा जिसपर क्लिक करना है.
3. क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां रोल नंबर, जन्मतिथि समेत अन्य जानकारी मांगी जाती है.
4. सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करना है. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
5. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Trending news