PM Shram Yogi Mandhan Yojana: योजना में इस तरह करें अप्लाई, हर महीने मिलेंगे 3000 Rs
E-Shramik Card: पीएम श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan Yojana) के तहत अप्लाई करने पर मजदूरों को हर साल 36000 रुपये तक मिलेंगे.
नई दिल्ली: PM Shram Yogi Mandhan Yojana: प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना की मदद से देशभर के मजदूरों को सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है. सोशल सिक्योरिटी के लिए मोदी सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है.
इन्हें मिलेगा फायदा
घर में काम करने वाले मजदूर
स्ट्रीट वेंडर्स
मिड-डे मील वर्कर्स
हेड लोडर्स
ईंट के भट्टे पर काम करने वाले मजदूर
जूते-चप्पल बनाने वाले
कूड़ा चुनने वाले
घरेलू वर्कर्स
धोबी
रिक्शा चलाने वाले
बगैर जमीन वाले मजदूर
कृषि मजदूर
बीड़ी वर्कर्स
हैंडलूम वर्कर्स
लेदर वर्कर्स
मजदूरों को जमा करने होंगे इतने रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत देश के 42 करोड़ मजदूरों को फायदा होगा. 18 से 40 साल के मजदूर योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इन्हें हर महीने किश्त के रूप में 55 से 200 रुपये 60 साल की उम्र तक देने होंगे. 60 की उम्र पार करने के बाद ही मजदूरों को पेंशन राशि मिलना शुरू हो जाएगी. योजना के तहत 60 साल की उम्र पार करने के बाद मजदूरों को हर महीने 3000 और सालाना 36000 रुपये तक मिलेंगे.
यह भी पढ़ेंः- School Closed! देश में बढ़ता ओमिक्रोन का खतरा; दिल्ली, यूपी के बाद इन राज्यों में भी बंद हुए स्कूल
योग्यता (PM Shram Yogi Mandhan Yojana Eligibility)
देश के अंसगठित मजदूर अप्लाई कर सकते हैं.
18 से 40 साल की उम्र होनी चाहिए.
15000 रुपये प्रति माह वाले मजदूर अप्लाई कर सकते हैं.
संगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर अप्लाई नहीं कर सकते.
लोन लेने वाले अभ्यर्थी भी अप्लाई नहीं कर सकते.
मजदूर के पास आधार कार्ड और IFSC के साथ जन धन या बचत बैंक का खाता भी नहीं होना चाहिए.
इस तरह करें अप्लाई (PM Shram Yogi Mandhan Yojana How To Apply)
STEP 1: maandhan.in/sramyogi पर जाएं
STEP 2: 'Click Here To Apply Now' पर क्लिक करें
STEP 3: 'Self Enrollment' पर क्लिक करें
STEP 4: मोबाइल नंबर दर्ज कर 'Proceed' पर क्लिक करें
STEP 5: नाम, ईमेल ID दर्ज करें
STEP 6: CAPTCHA कोड दर्ज करें
STEP 7: मोबाइल नंबर पर OTP दर्ज करें
STEP 8: डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फॉर्म सबमिट कर दें
यह भी पढ़ेंः- SSC MTS Result 2021: 25721 पदों के लिए हुई थी परीक्षा, यहां जानें कब तक आ सकता है रिजल्ट
WATCH LIVE TV