Pondicherry SSLC Result 2019: पिता-पुत्री ने साथ पास की 10वीं बोर्ड की परीक्षा
Advertisement
trendingNow1521870

Pondicherry SSLC Result 2019: पिता-पुत्री ने साथ पास की 10वीं बोर्ड की परीक्षा

Pondicherry SSLC Result 2019: पुडुचेरी बोर्ड के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए.

सुब्रमण्यम लोक निर्माण विभाग में बतौर क्षेत्र निरीक्षक काम कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक)
सुब्रमण्यम लोक निर्माण विभाग में बतौर क्षेत्र निरीक्षक काम कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक)

पुडुचेरी: पुडुचेरी में 46 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी बेटी ने 10वीं कक्षा की परीक्षा साथ-साथ पास की है. परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए. प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में बतौर क्षेत्र निरीक्षक काम कर रहे सुब्रमण्यम सातवीं पास थे. उन्हें कुछ साल पहले अनुकंपा के आधार पर यह नौकरी मिली थी. उन्होंने प्रमोशन के लिए अनिवार्य योग्यता हासिल करने के लिए 2017 में नॉन-रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर आठवीं की परीक्षा दी थी.

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आठवीं की परीक्षा में सफल होने के बाद वह पिछले साल बाहरी अभ्यर्थी के तौर पर 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. लेकिन, पहले प्रयास में वे असफल रहे. पिछली बार की परीक्षा में वे गणित समेत तीन विषयों में फेल हो गए थे. इस साल मार्च में उन्होंने इन तीन विषयों की परीक्षा दी और सफल हुए. इस साल उनकी बेटी तिरिगुणा भी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामल हुई. इस साल पिता और पुत्री दोनों सफल हुए.

UP Board 10th Result 2019: गणित और विज्ञान में नहीं, हिंदी में हुए सबसे ज्यादा फेल

Trending news

;