RBSE 10th Result 2019: आज दोपहर को जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट
Advertisement

RBSE 10th Result 2019: आज दोपहर को जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट

 राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड के अलावा 5वीं और 8वीं बोर्ड की भी परीक्षा होती है.

12वीं के रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं. (फाइल)

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE) की तरफ से 8वीं और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर तक जारी किया जा सकता है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं. इसके अलावा www.rajeduboard.rajasthan.gov.in और www.rajresults.nic.in पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं. राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड के अलावा 5वीं और 8वीं बोर्ड की भी परीक्षा होती है. इस साल 8वीं बोर्ड की परीक्षा में 11 लाख के करीब परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

बोर्ड की तरफ से 12वीं के साइंस, आर्ट और कॉमर्स के रिजल्ट पहले ही जारी हो चुके हैं. अभी तक 10वीं और 8वीं बोर्ड के नतीजे नहीं जारी हुए हैं. इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 11 लाख 22 हजार के करीब छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 27 मार्च के बीच किया गया था. पिछले साल 10वीं रिजल्ट की बात करें तो 79.86 फीसदी छात्र पास हुए थे. इनमें 79.95 फीसदी लड़कियां और 79.97 फीसदी लड़के पास हुए थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in और  rajresults.nic.in की वेबसाइट पर जाएं.
2. यहां 10वीं बोर्ड और 8वीं बोर्ड रिजल्ट का ऑप्शन ब्लिंक करता हुआ दिखाई देगा,  जिसपर क्लिक करना है.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां रोल नंबर और अन्य जानकारी भरकर सबमिट करना है.
4. सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
5. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर रख सकते हैं.

बता दें,  22 मई को 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित किया गया था. उसी दौरान कहा गया था कि जून के पहले हफ्ते में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा. साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 15 मई को जारी किया गया था.

Trending news