राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: इस तारीख से खुल जाएंगे स्कूल, जानें बोर्ड एग्जाम टलेंगे या नहीं?
Advertisement

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: इस तारीख से खुल जाएंगे स्कूल, जानें बोर्ड एग्जाम टलेंगे या नहीं?

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक छात्रों को अभिभावक की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल परिसर में आने की अनुमति होगी. संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. 

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: इस तारीख से खुल जाएंगे स्कूल, जानें बोर्ड एग्जाम टलेंगे या नहीं?

नई दिल्ली. राजस्थान के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने के बाद स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया है. यहां एक फरवरी से  कक्षा 10वीं से 12वीं तक की स्कूलों को खोल दिया जाएगा. हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं भी पूर्व की तरह जारी रहेंगी. 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक छात्रों को अभिभावक की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल परिसर में आने की अनुमति होगी. संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. 

राज्य ने नियोक्ताओं और कार्यालय प्रमुखों के लिए अपने कार्यालय में 31 जनवरी के बाद उन व्यक्तियों की संख्या घोषित करना अनिवार्य कर दिया, जिन्होंने टीके (vaccination) की दोनों डोज पूरी कर ली है.

इधर, प्रदेश में बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं आयोजित की जा रही है. वहीं, इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड परीक्षाओं को टाला जा सकता है. लेकिन जिस तरह से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है, उसे देखते हुए लग रहा है कि अब बोर्ड परीक्षाओं को नहीं टाला जाएगा. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news