REET Exam 2021: 26 सितंबर को होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों से निशुल्क यात्रा का इंतजाम
Advertisement

REET Exam 2021: 26 सितंबर को होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों से निशुल्क यात्रा का इंतजाम

रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2021)  के लिए 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. प्रदेश में करीब 4 हजार से ज्यादा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. इससे पहले यह परीक्षा 20 जून को होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. 

REET Exam 2021: 26 सितंबर को होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों से निशुल्क यात्रा का इंतजाम

नई दिल्ली: राजस्थान की शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET Exam 2021) के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. 26 सितंबर को यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बता दें, 31 हजार पदों पर आयोजित होने वाली रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. प्रदेश में करीब 4 हजार से ज्यादा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. इससे पहले यह परीक्षा 20 जून को होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. 

परीक्षार्थी निशुल्क कर सकेंगे रोडवेज बसों यात्रा

बता दें, राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को आने और जाने के लिए रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा का इंतजाम भी किया है. परीक्षा (REET 2021) की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक भी की गई. 

जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 
बता दे, एग्जाम की तारीख के जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के मन में सवाल आ रहा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड (REET Exam Admit Card 2021) कब जारी किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि एडमिट कार्ड 10 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. जिनको अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
5- एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 

WATCH LIVE TV

Trending news