CBSE मान्यता नियमों में हुई सख्ती, अगर परीक्षा देनी हैं तो जरूर करें ये काम
Advertisement

CBSE मान्यता नियमों में हुई सख्ती, अगर परीक्षा देनी हैं तो जरूर करें ये काम

स्कूल के मान्यता या स्टेटस से जुड़ी जानकारी एफिलिएशन बेवसाइट पर देखी जा सकती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के नियमों में बड़े बदलाव किए है. बोर्ड ने स्कूल मान्यता के नियम को सख्ती से लागू करने का आदेश जारी किया है. बोर्ड ने ये साफ किया है कि सिर्फ मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चों ही बोर्ड की परीक्षा दे सकेंगे. अन्य किसी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को किसी भी सूरत में परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा.

  1. मान्यता प्राप्त स्कूल के बच्चे नहीं दे पाएंगे बोर्ड परीक्षा
  2. सख्ती से मान्यता नियम को लागू करने का बोर्ड का फैसला
  3. एफिलिएशन बेवसाइट चेक करें अपने स्कूल की मान्यता

दरअसल, CBSE बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हर साल ऐसे बच्चों को राहत देता आया है जो स्कूल की मान्यता न होने की वजह से बोर्ड परीक्षा से वंचित रह जाते थे. लेकिन इस बार बोर्ड ने इस पर पूरी तरह रोक लगा दी है और मान्यता के नियम को सख्ती से लागू कर दिया है. आसान शब्दों में कहें तो गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ने वाला कोई भी बच्चा बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा. बोर्ड ने बताया कि स्कूल के मान्यता या स्टेटस से जुड़ी जानकारी एफिलिएशन बेवसाइट पर देखी जा सकती है.

ऐसे चेक करें स्कूल की मान्यता/स्टेटस:-
1. सीबीएसई की एफिलिएशन वेबसाइट (http://cbseaff.nic.in/cbse_aff/welcome.aspx) पर जाएं.
2. होमपेज में लेफ्ट कॉर्नर पर ‘लिस्ट ऑफ एफिलिएटिड स्कूल एज ऑन टुडे’ पर क्लिक करें.
3. होमपेज पर एक डॉयलाग बॉक्स खुलेगा. इसमें अपने Region का नाम अंकित करें. 
4. इसके बाद नीचे दिए बॉक्स में अपने स्कूल का नाम अंकित करें. 
5.इसके बाद उस नाम से जितने भी स्कूल होंगे, सबकी मान्यता की पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़े:- देश में जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति, इन बदलावों से मिलेगा फायदा

 

Trending news