School Closed: राज्यों पर कोरोना का असर! महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक स्कूल व शैक्षणिक संस्थान बंद
Advertisement

School Closed: राज्यों पर कोरोना का असर! महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक स्कूल व शैक्षणिक संस्थान बंद

School Closed: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. 

School Closed: राज्यों पर कोरोना का असर! महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक स्कूल व शैक्षणिक संस्थान बंद

नई दिल्ली: Maharashtra School Closed: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. कई जगह स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है, करीब 15 राज्यों में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए गए. वहीं अब महाराष्ट्र में 15 फरवरी 2022 तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ. स्कूल बंद रहेंगे लेकिन 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम को लेकर होने वाली गतिविधियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी. 

कोविड प्रोटोकॉल के तहत होंगे एग्जाम

आदेश में बताया गया कि बोर्ड एग्जाम पहले से शेड्यूल है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्हें आयोजित किया जाएगा. बोर्ड के साथ ही नेशनल लेवल के सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे. एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से एडमिट कार्ड अपने साथ रखना होगा. 

यह भी पढ़ेंः- AISSEE 2022: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एग्जाम आज, यहां जानें गाइडलाइंस

राज्य में लगीं कई पाबंदियां
महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों के साथ अन्य संस्थानों और कामों के लिए भी पाबंदियां लागू कर दी हैं. राज्य में बड़े समारोह पर रोक लगा दी गई, ब्यूटी सैलून, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, वेलनेस सेंटर बंद कर दिए गए हैं. वैक्सीनेटेड लोगों को ही पब्लिक प्लेस पर जाने की परमिशन रहेगी. सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करना होगा और इन्हें रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद रखना होगा. 

यह भी पढ़ेंः- UP Board Exam 2022: यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब तक होंगे 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम

WATCH LIVE TV

Trending news