Success Story: नौकरी के साथ अपर्णा ने की UPSC की तैयारी, ऐसे बनीं IAS, जानें सक्सेस मंत्र
Advertisement

Success Story: नौकरी के साथ अपर्णा ने की UPSC की तैयारी, ऐसे बनीं IAS, जानें सक्सेस मंत्र

28 साल की अपर्णा रमेश के मुताबिक नौकरी के साथ उनके लिए टाइम मैनेजमेंट और  खुद को बैलेंस और अकेडमिक लाइफ में संतुलन बनाना आसान नहीं था और इसके लिए लगातार प्रयासों की आवश्यकता थी. अपर्णा ने लिखित परीक्षा में 825 और  पर्सनालिटी टेस्ट में 171 सहित 1004 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने इस परीक्षा में 35वीं रैंक हासिल की है.

Success Story: नौकरी के साथ अपर्णा ने की UPSC की तैयारी, ऐसे बनीं IAS, जानें सक्सेस मंत्र

नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक माना जाता है. यही कारण है कि इस परीक्षा को पास करने लिए Aspirants कड़ी मेहनत करते हैं. कुछ को पहली बार में ही सफलता मिल जाती तो कुछ को दो से तीन अटेम्प्ट में सफलता मिलती है. इस परीक्षा को जो पास करते हैं, वे अन्य Aspirants के लिए मिशाल बन जाते हैं. ऐसी ही कुछ कहानी कर्नाटक की रहने वाली अपर्णा रमेश की है. उन्होंने फुल टाइम नौकरी करते हुए ही इस परीक्षा को क्लियर कर लिया.

28 साल की अपर्णा रमेश के मुताबिक नौकरी के साथ उनके लिए टाइम मैनेजमेंट और  खुद को बैलेंस और अकेडमिक लाइफ में संतुलन बनाना आसान नहीं था और इसके लिए लगातार प्रयासों की आवश्यकता थी. अपर्णा ने लिखित परीक्षा में 825 और  पर्सनालिटी टेस्ट में 171 सहित 1004 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने इस परीक्षा में 35वीं रैंक हासिल की है.

अपर्णा ने बताया कि नौकरी के बाद उनके पास बहुत कम समय बचता था, ऐसे में उन्होंने उन टॉपिक का अध्ययन किया जो परीक्षा के लिए प्रासंगिक थे.  साथ ही उन्होंने खुद को सिविल सर्विसेज के बड़े सिलेबस से विचलित नहीं होने दिया. उनका मुख्य लक्ष्य जितना हो सके, उतनी पढ़ाई करना था.

अपर्णा ऐसे करती थीं पढ़ाई
अपर्णा ऑफिस से पहले सुबह 4 बजे से 7 बजे तक पढ़ाई करती थीं. उसके बाद वो ऑफिस जाती थीं. ऑफिस से घर लौटने के बाद भी वह दो से तीन घंटे की पढ़ाई करती थीं. इसके अलावा वह सप्ताहिक अवकाश के दिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थीं. 

हालांकि, उन्होंने जब पहली बार एग्जाम दिया तो उनका चयन नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने दूसरी बार में यह सफलता हासिल कर ली. 2020 सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए उनका अंतिम प्रयास था. अगर वह इस परीक्षा को पास नहीं करती तो आज वह आर्टिटेक कम अर्बन प्लानर के रूप में कर रही होतीं.

NCERT से की तैयारी
इतिहास, भूगोल और अर्थशास्त्र के लिए, अपर्णा ने केवल 11वीं और 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई की. राजनीति के लिए, उन्होंने एम लक्ष्मीकांत की किताबें पढ़ीं और करंट अफेयर्स के लिए, उन्होंने विज़नआईएएस नोट्स पढ़े और ऑनलाइन समाचारों का संदर्भ दिया. नवीनतम घटनाओं पर नज़र रखने के लिए वह टीवी देखते हुए या समाचार पत्र पढ़ते हुए दैनिक आधार पर नोट्स भी बनाती थीं.

WATCH LIVE TV

Trending news