चार्टर्ड एकाउंटेंसी की परीक्षा रोकने की मांग, SC ने मांगा जवाब
Advertisement

चार्टर्ड एकाउंटेंसी की परीक्षा रोकने की मांग, SC ने मांगा जवाब

चार्टर्ड एकाउंटेंसी के छात्रों की 29 जुलाई से 16 अगस्त के बीच होने वाली परीक्षा के मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: चार्टर्ड एकाउंटेंसी के छात्रों की 29 जुलाई से 16 अगस्त के बीच होने वाली परीक्षा के मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने 'ऑप्ट आउट' स्कीम पर रोक की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा है. बता दें कि चार्टर्ड एकाउंटेंसी की ये परीक्षा पहले मई महीने में होने वाली थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी थी.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने और 4.67 लाख छात्रों के लिए कोरोना से बचाव के लिए बेहतर उपाय करने की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा था. इस मामले पर अगली सुनवाई 29 जून को होगी.

ये भी पढ़ें- CBSE और ICSE के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, इस दिन आएगा रिजल्ट

ये वीडियो भी देखें-

Trending news