CAT 2020 Exam: चंद दिनों में कैसे करें CAT परीक्षा की तैयारी?
Advertisement

CAT 2020 Exam: चंद दिनों में कैसे करें CAT परीक्षा की तैयारी?

CAT परीक्षा में महज कुछ ही दिन बचे हैं. वैसे तो परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों ने काफी समय पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी होंगी लेकिन कहीं न कहीं परीक्षा को लेकर अब भी उनके मन में डर होगा. अपनी लास्ट मोमेंट तैयारियों के लिए छात्रों को कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

CAT परीक्षा के लिए छात्र ऐसे करें तैयारी

नई दिल्ली: कैट 2020 परीक्षा (CAT 2020 Exam) इस रविवार, 29 नवंबर 2020 को होने वाली है. परीक्षा में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे मन लगाकर कैट की तैयारी करें. कैट एमबीए (MBA) कोर्स करने के इच्छुक छात्रों के लिए सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण परीक्षा है क्योंकि इसी से आईआईएम (IIM) और भारत के अन्य शीर्ष बी-स्कूलों में एडमिशन मिलता है.

  1. CAT परीक्षा 29 नवंबर 2020 को होने वाली है
  2. रीजनिंग और परसेंटेज जैसे विषयों पर दें ध्यान
  3.  

कैट (CAT) परीक्षा से पहले इन अंतिम दिनों में आमतौर पर परीक्षा के बारे में सोचकर ही उम्मीदवार परेशान हो जाते हैं. किसी भी परीक्षा को लेकर यही सुझाव दिया जाता है कि जितना संभव हो सके, मन को शांत रखें ताकि आपका दिमाग भी स्वस्थ और शांत रहे. विशेषज्ञों की मानें तो लास्ट मोमेंट की तैयारियां भी काफी अहम होती हैं. जानिए ग्रेडअप के विशेषज्ञों के कुछ खास टिप्स, जिन्होंने स्वयं कैट को कई बार क्रैक किया है और 99% ile से ऊपर स्कोर किया है.

CAT Exam की तैयारी में इन बातों का रखें ध्यान

1. CAT 2020 की तैयारी करते समय आपने फ्लैशकार्ड (Flashcard) बनाया होगा, जिसमें सभी खास टॉपिक, महत्वपूर्ण पॉइंट आदि को एक सही प्रारूप में नोट किया होगा. यह समय उन फ्लैशकार्ड को अच्छी तरह से रिवाइज करने का है. 

यह भी पढ़ें- 29 नवंबर को कैट परीक्षा, देखें एग्जाम फॉर्मेट से जुड़े कुछ इंपॉर्टेंट प्वाइंट्स

2. अब आप CAT 2020 के लिए अपनी तैयारियों के अंतिम सप्ताह में हैं, तो सभी विषयों को रिवाइज करना संभव नहीं है. इसलिए हम आपको सभी विषयों के जरूरी पॉइंट्स को रिवाइज करने का सुझाव देते हैं. ऐसी चीजें रिवाइज करें, जिनकी परीक्षा में पूछे जाने की ज्यादा संभावना है.

3. तैयारी करते समय महत्वपूर्ण विषयों को भी परीक्षा से पहले रिवाइज कर लेना चाहिए. 

मौखिक योग्यता (Verbal Ability & Reading Comprehension) के लिए जरूरी सब्जेक्ट

1. Reading Comprehension
2. पैसेज सारांश
3. पैरा जंबल्स
4. क्रिटिकल रीजनिंग (पैराग्राफ कंप्लीशन)
5. Phrasal Verbs (व्याकरण आधारित) का सही उपयोग

यह भी पढ़ें- JEE Main 2021: एनटीए ने जारी की जेईई मेन्स से जुड़ी बड़ी खबर, इस महीने हो सकती है परीक्षा

ऊपर बताए गए VARC के विषय अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. कैट परीक्षा से ठीक पहले अंतिम सप्ताह में सभी टॉपिक्स को रिवाइज कर लें. 

Quantitative Aptitude के लिए महत्वपूर्ण विषय

1. नंबर प्रणाली (Number System)
2. प्रतिशत (Percentage)
3. अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
4. साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest and Compound Interest)
5. बीजगणित (Algebra)
6. ज्योमेट्री (Geometry)
7. क्षेत्रमिति (Mensuration)
8. आधुनिक गणित (Modern Mathematics)
ऊपर बताए गए सभी 8 विषय अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. परीक्षा में इन विषयों से बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं.

ऑल द बेस्ट!

शिक्षा से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news