TS SSC Result 2019: तेलंगाना 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी, ऐसे चेक करें
Advertisement
trendingNow1526074

TS SSC Result 2019: तेलंगाना 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी, ऐसे चेक करें

 Telangana 10th Result 2019 Declared: परीक्षा 16 मार्च से शुरू हुई थी, जो 2 अप्रैल 2019 तक चली थी.

नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in. पर देखे जा सकते हैं. (फाइल)

नई दिल्ली: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (TSBSE) की तरफ से TS SSC Result 2019 या Telangana 10th Result 2019 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  bse.telangana.gov.in. पर देखे जा सकते हैं. शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए परीक्षा का आयोजन मार्च और अप्रैल महीने में किया गया था. परीक्षा 16 मार्च से शुरू हुई थी, जो 2 अप्रैल 2019 तक चली थी. रिजल्ट bse.telangana.gov.in और examresults.net. पर भी देखे जा सकते हैं.

कुल 92.43 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. 94.30 लड़कियां और 93.68 फीसदी लड़के पास हुए हैं. जगतियाल जिले के छात्रों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां 99.73 फीसदी छात्र पास हुए हैं. सिद्धीपेट से 92.33 फीसदी, करीमनगर से 98.30 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. रिजल्ट चेक करने से पहले एडमिट कार्ड अपने पास रख लें, क्योंकि इसमें कई जानकारी होती है जिसकी जरूरत पड़ेगी.
2. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  bse.telangana.gov.in. पर लॉगिन करें.
3. यहां 10th result वाले ऑप्शन को चूज करना है.
4. यहां आपसे रोल नंबर जैसी जानकारी मांगी जाएगी. 
5. जानकारी भरने के बाद सबमिट करना है और रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगी. इसे भविष्य के लिए डाउनलोड किया जा सकता है.

SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
SMS की मदद से रिजल्ट चेक करने के लिए रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56263 पर मैसेज करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें TS10 फिर अपना रोल नंबर डालें और 56263 पर सेंड कर दें. रिजल्ट मैसेज के जरिए आपको मिल जाएगा. पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 83.78 फीसदी छात्र पास हुए थे. कुल 538867 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

Trending news