UGC NET 2018 का रिजल्ट हुआ घोषित ..जाने क्या है आपका स्कोर
Advertisement
trendingNow1486503

UGC NET 2018 का रिजल्ट हुआ घोषित ..जाने क्या है आपका स्कोर

शनिवार को UGC NET 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा का परिणाम NTA के द्वारा जारी किया गया.

इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन UGC के द्वारा कराया जाता था. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः UGC NET 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा का परिणाम NTA के द्वारा जारी किया गया. यूजीसी 2018 की परीक्षा 18 से 22 दिसंबर के बीच में देश भर के कुल 235 शहरों के परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी. यह पहला मौका था जब जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी (NTA) की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस साल परीक्षा के पैटर्न काफी बदलाव भी किए गए थे. इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन UGC के द्वारा कराया जाता था.

Board Exams 2019: छात्र भूल कर भी न करें ये काम, बुरा हो सकता है अंजाम
जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी वो एनटीए की वेबसाइट ntanet.nic.in से रिजल्ट देख सकते हैं. आपको बता दें कि एनटीए ने यूजीसी नेट, दिसंबर 2018 परीक्षा की आंसर की 30 दिसंबर को ही जारी कर दिया था. आप को बता दें कि नेट 2018 की परीक्षा में 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे.

https://www.sarkariresult.com/2019/ntanetdec18.php

परीक्षा में हुए थे कई बदलाव

इससे पूर्व नेट की परीक्षा यूजीसी के माध्यम से कराई जाती थी, लेकिन इस बार परीक्षा को NTA ने संपन्न कराया था इस वजह से इस साल परीक्षा में भारी बदलाव किए गए थे. इस साल परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी और एनटीए की वेबसाइट पर प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट की भी व्यवस्था की गई थी. NET 2018 की परीक्षा लगातार पांच दिनों तक आयोजित की गई थी. आपको बता दें कि 22 दिसंबर 2018 को खत्म हुए यूजीसी नेट में करीब 1.8 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था । पहले दिन करीब 65.3 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं दूसरे दिन 72.8 फीसदी लोग इसमें शामिल हुए थे.  

UPSC Civil Service Exam: नहीं कम होगी उम्र सीमा, सरकार ने बताया अपना फैसला

ऐसे देखे UGC NET 2018 का रिजल्ट

1- सबसे पहले मोबाइल या कम्प्यूटर पर ब्राउजर को ओपेन करें.
2- ब्राउजर में ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in ओपन करें
3- वेबसाइट पर दिए गए View Result- UGC NET December 2018 के लिंक पर क्लिक करें
4- दिए गए बाक्स में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को भरें
5- फिर सबमिट का बटन दबाएं आपका रिजल्ट आपके सामने ओपेन हो जाएगा.

 

Trending news